सीतामढ़ी में 4 की मौत: पति से झगड़े के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, 3 बच्चों संग तालाब में लगाई छलांग

बिहार के सीतामढ़ी में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने खौफनाक कदम उठाया। महिला ने अपना घर जलाया, फिर तीनों बच्चों को लेकर तालाब में छलांग लगा दी। चारों की मौत हो गई।

Updated On 2024-08-28 14:32:00 IST
Bela Police Station

Sitamarhi News: सीतामढ़ी में फोन पर पति से झगड़े के बाद पत्नी ने खौफनाक कदम उठाया। महिला ने पहले अपने घर को आग लगाकर जला दिया। फिर तीनों बच्चों को लेकर तालाब में छलांग लगा दी। पानी में डूबने से चारों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार रात बेला थाना के श्रीरामपुर गांव की है। सूचना पुलिस पहुंची। बुधवार सुबह चारों के शव बरामद किए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानें पूरा मामला 
बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव साह लुधियाना में नौकरी करता है। देर रात लुधियाना से पत्नी के पास फोन आया कि उसका पति शराब पीकर नाटक कर रहा है। पत्नी मंजू देवी और संजीव की फोन पर बात हुई। दोनों का फोन पर विवाद हो गया। झगड़े के बाद मंजू ने घर में आग लगाई। इसके बाद अपने तीन बच्चे आर्यन (6), सुशांत (4) और हिमांशु (2) के साथ गांव के पोखर में छलांग लगा दी। चारों की मौत हो गई। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है 
घर में आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग पहुंचे। मकान में ताला लटका हुआ था। घर के अंदर से आग की लपटें उठ रही थीं। सभी और घबरा गए उन्हें लगने लगा की ऐसा न हो कि चारों अंदर ही जल गए हो। अंदर चेक करने पर कोई नहीं था। महिला और उसके बच्चों की तलाश में जुट गए। बुधवार सुबह तालाब में चारों के शव मिले। पुलिस का कहना है कि मंगलवार की देर शाम महिला का पति के साथ विवाद हुआ था। हत्या और आत्महत्या की बिंदु पर जांच चल रही है।

Similar News