Bihar News : पटना में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन युवकों की मौत, दो घायल

Bihar News : राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ। दो बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र की है।

Updated On 2024-07-23 20:52:00 IST
महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा।

Bihar News : राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ। दो बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र की है। इस हादसा में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा दीघा एम्स एलिवेटेड रोड पर हुई है।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
बता दें, मृतकों की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी अभिषेक कुमार और सुमित कुमार उर्फ बंटी के रूप में की गई है। जबकि तीसरे युवक की पहचान की जा रही है। एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और आननफानन में दोनों घायलों को एम्स में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

 

Similar News