बिहार: जहानाबाद की महिला टीचर के बयान से मचा बवाल, Video वायरल होने पर केवीएस ने किया निलंबित

Jehanabad KV teacher Video: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने जहानाबाद की शिक्षिका दीपाली को निलंबित कर दिया। दो दिन पहले उन्होने एक वीडियो जारी कर बिहार और बिहारवासियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किया था।

Updated On 2025-03-02 12:09:00 IST
Jehanabad KVS Teacher Deepali suspended

Jehanabad KVS teacher Video: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने जहानाबाद की शिक्षिका दीपाली को निलंबित कर दिया। दो दिन पहले उन्होने एक वीडियो जारी कर बिहार और बिहारवासियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किया था। दीपाली प्रोबेशन पीरियड में हैं। जहानाबाद में उनकी यह पहली पोस्टिंग है। उनके बयान से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। 

जहानाबाद जिले के केंद्रीय विद्यालय में तैनात एक प्राथमिक शिक्षिका दीपाली, जो प्रोबेशन पर हैं, एक वायरल वीडियो में बिहार को गाली देते हुए और अन्य आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रही हैं, जिसकी पुष्टि एचटी स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकता।

वायरल वीडियो में KVS टीचर दीपाली बोली 

  • वायरल वीडियो में केवीएस की शिक्षिका दीपाली कह रही हैं कि देशभर में बहुत सारे केंद्रीय विद्यालय हैं, जहां मेरी पोस्टिंग की जा सकती थी। कोलकाता रीजन लोग ज्यादा पसंद नहीं करते, लेकिन मैं इसके लिए भी तैयार थी। पश्चिम बंगाल में कोई समस्या नहीं है।
  • मेरी एक दोस्त को दार्जिलिंग और दूसरी को पूर्वोत्तर का सिलचर मिला है। वाह! एक और दोस्त की पोस्टिंग बैंगलोर हुई है, लेकिन मुझसे क्या दुश्मनी थी कि भारत के सबसे खराब क्षेत्र में पोस्टिंग कर दी।
  • वीडियो में शिक्षिका ने आगे कहा, मैं मजाक नहीं करती। बिहार की स्थिति बहुत खराब है। इसे प्रचारित नहीं किया जाता। मैं यहां हूं इसलिए हर दिन इसे देख रही हूं। लोगों में नागरिक भावना नहीं है।   

समस्तीपुर सांसद ने जताया आभार 
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने वीडियो पर संज्ञान लेते दीपाली के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इसके बाद वह सारण जिले के मशरख केवीएस में रिपोर्ट करेंगी। उसके खिलाफ यह एक्शन केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1965 के नियम 10 के प्रावधानों के तहत की गई है। समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने टीचर के इस बयान की निंदा की है। साथ ही कार्रवाई के लिए केवीएस प्रशासन के प्रति आभार जताया है। 

 

Similar News