जन विश्वास यात्रा: कटिहार में क्रिकेटर बने तेजस्वी यादव, बल्ला लेकर पिच पर उतरे, समर्थकों ने विराट कोहली से की तुलना, देखें VIDEO
Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव कटिहार में जैसे बल्ला लेकर पिच पर उतरे उनके समर्थक बिराट कोहली-विराट कोहली चिल्लाने लगे। इससे पहले सुपौल में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-27 16:35:00 IST
Jan Vishwas Yatra Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं। सोमवार को वह सुपौल जिले में थे। वहां जनता से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। नेकिन कटिहार जिले में तेजस्वी का नया अंदाज देखने को मिला। तेजस्वी यादव यहां क्रिकेटर बन गए और बल्ला लेकर चार-पांच शाट्स खेले। क्रिकेट खेलते तेजस्वी यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
#WATCH | Katihar, Bihar: Former Bihar Dy CM and RJD leader Tejashwi Yadav plays cricket during 'Jan Vishwas Yatra'. pic.twitter.com/8jbPbJIpr2
— ANI (@ANI) February 27, 2024