लोकसभा चुनाव: बिहार में BJP का प्लान, मंत्री संतोष सुमन बोले- कुछ घंटों में हो जाएगा प्रत्याशियों का ऐलान; तेजस्वी ने भी कर दिया इशारा
Bihar Lok Sabha Election Update: मंत्री संतोष सुमन ने कहा, सीट-शेयरिंग की औपचारिकता पूरी हो गई है, 24 से 48 घंटे में हम संयुक्त प्रेस वार्ता कर सीटों का ऐलान कर देंगे।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-03-17 14:53:00 IST
Bihar Lok Sabha Election Update: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया, लेकिन बिहार की सियासत सीट-शेयरिंग विवाद में उलझी है। NDA और महागठबंधन दोनों तरफ सीट बंटवारे को लेकर खींचतान मची है। इस बीच बिहार सरकार में मंत्री और HAM-S के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने बड़ा दावा कर दिया। संतोष सुमन ने बताया कि सीट शेयरिंग की औपचारिकता पूरी हो गई है, सिर्फ ऐलान बाकी है। 24 से 48 घंटे में हम संयुक्त प्रेस वार्ता कर सीटों का ऐलान कर देंगे।
#WATCH पटना: बिहार सरकार में मंत्री और HAM-S अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, "सीट शेयरिंग की औपचारिकता पूरी हो गई है केवल एलान बाकी है। हम समझते हैं कि 24 से 48 घंटे में एलान संभव है। हम एक साथ मिलकर संयुक्त प्रेस वार्त कर सीटों का एलान करेंगे।" pic.twitter.com/VgNfU17nFG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024