भागलपुर में बड़ा अग्निहादसा: 24 से अधिक परिवारों की गृहस्थी खाक, भोजन बनाते समय भड़की आग; लाखों का नुकसान

बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार (27 जनवरी) शाम 24 से अधिक मकान आग की चपेट में आ गए। राघोपुर गांव में हुई इस घटना से गृहस्थी खाक हो गई।

Updated On 2025-01-27 21:23:00 IST
Indore plastic factory fire

Bhagalpur Fire incedent: बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार (27 जनवरी) शाम आगजनी की बड़ी घटन हो गई। राघोपुर गांव के 24 से अधिक परिवार इस घटन से प्रभावित हैं। जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन पीड़ित परिवारों की गृहस्थी खाक हो गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। 

भागलपुर जिले में आगजनी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई। जो दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में जुटी हुई है।  

25 लाख से अधिक के नुकसान
स्थानीय लोगों ने आगजनी की इस घटना में 25 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका जताई है। बताया कि अचानक आग भड़कने से राशन-पानी और कपड़े-वाहन सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई है। बच्चों को लेकर बाहर भागकर हमने जान बचाई।       

यह भी पढ़ें: बिहार के इस शख्स ने एशिया के सबसे खतरनाक सांप के साथ कर दिया बड़ा कांड  

खेती किसानी और मजदूरी करते हैं परिवार 
घटना की सूचना मिलने पर सर्किल ऑफिसर अनिल भूषण भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिन परिवारों के घरों में आग लगी है, वह खेती किसानी और मजदूरी करते हैं। रहने-खाने की व्यवस्था करा दी गई है। फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

 

Similar News