Bihar Elections 2025: जनसुराज में शामिल हुए यूट्यूबर Manish Kashyap, प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी जॉइन की है। उन्होंने हाल ही में बीजेपी छोड़ दी थी। जानें क्या है जन सुराज की चुनावी तैयारी और मनीष का राजनीतिक सफर।

Updated On 2025-07-07 18:56:00 IST

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी जॉइन की।

Manish Kashyap joins Jan Suraaj party: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने पटना में किशोर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर उनके कई समर्थक भी मौजूद रहे। प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप के पार्टी में शामिल होने पर कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और सभी लोग एक साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, जिससे बिहार की स्थिती को सुधारा जा सके।

BJP छोड़ने के बाद नई राह

बता दें कि मनीष कश्यप ने पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया था। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वह भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनावी टिकट नहीं दिया। जून 2025 में एक वीडियो जारी कर उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें सिर्फ प्रचार के लिए इस्तेमाल किया और बाद में किनारा कर लिया।

यूट्यूब पर भारी फैनबेस

करीब 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर वाले मनीष कश्यप की डिजिटल पहुंच बहुत बड़ी है। तमिलनाडु में बिहारी प्रवासियों को लेकर वायरल वीडियो मामले में गिरफ्तारी के बावजूद, बिहार के युवाओं में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है।

'स्कूल बैग' बना जन सुराज का चुनाव चिन्ह

चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी को नया चुनाव चिन्ह 'स्कूल बैग' आवंटित किया है। अब पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर इसी चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी नेताओं का मानना है कि यह चिन्ह उनके शैक्षिक और सामाजिक सुधार के विजन को दर्शाता है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कब होगा?

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की संभावना है। पिछली बार 2020 में चुनाव हुए थे और तब NDA की सरकार बनी थी। हालांकि, उसके बाद राजनीतिक समीकरण कई बार बदले। अब जन सुराज जैसी नई पार्टी के उभार से चुनावी मुकाबला और रोचक होने जा रहा है।

Tags:    

Similar News