Fake Voter ID: आपका भी तो नहीं बना डुप्लीकेट वोटर कार्ड? ECI की कार्रवाई से बचने करें ये काम
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दो वोटर कार्ड विवाद ने तूल पकड़ लिया है। तेजस्वी यादव और विजय कुमार सिन्हा को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा। जानें डुप्लीकेट वोटर कार्ड की जांच और रद्द करने की प्रक्रिया।
डुप्लीकेट वोटर कार्ड कैसे चेक करें? कहां करें सरेंडर; जानें पूरी प्रक्रिया
Duplicate Voter Card Dispute : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले डुप्लीकेट वोटर आईडी का मुद्दा गरमाया हुआ है। पटना से दिल्ली तक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। चुनाव आयोग भी सख्त है। पहले तेजस्वी यादव और फिर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आप भी इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो समय रहते स्टेटस चेक कर लें और दो वोटर आईडी हैं तो एक रद्द करा लें।
डुप्लीकेट वोटर ID सरेंडर करना क्यों जरूरी?
भारत में दो वोटर कार्ड रखना गैरकानूनी है। इससे न सिर्फ दोहरी वोटिंग, बल्कि चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 17 और 18 के तहत यह अपराध है और दोषी मिलने पर जुर्माना या जेल जाना पड़ सकता है।
अपने वोटर कार्ड की स्थिति कैसे जांचें?
ऑनलाइन तरीका
- NVSP वेबसाइट (National Voter Services Portal) पर जाएं।
- Search Electoral Roll पर क्लिक करें।
- नाम, पता और जन्मतिथि डालकर सर्च करें।
- अगर आपके नाम पर एक से ज्यादा रिकॉर्ड हैं, तो दोनों की डिटेल दिखाई देगी।
- वोटर हेल्पलाइन ऐप भी इसी प्रक्रिया से तुरंत जानकारी देता है।
ऑफलाइन तरीका
अपनी पोलिंग बूथ के BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क करें। उनके पास क्षेत्र के सभी वोटर्स की सूची उपलब्ध होती है। जिसे देखकर वे डुप्लीकेट एंट्री बता सकते हैं।
डुप्लीकेट वोटर कार्ड मिलने पर क्या करें?
- Form-7 भरकर एक वोटर कार्ड रद्द करा दें।
- Form-7 BLO के पास उपलब्ध होता है। इसे NVSP वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- जल्दी कार्रवाई करने से चुनाव आयोग के नोटिस और कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकता है।
जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी
चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता के लिए जरूरी है कि हर जागरूक नागरिक अपने वोटर कार्ड खुद जांच करे और समय रहते डुप्लीकेट कार्ड रद्द करा दे। अन्यथा चुनाव आयोग तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा की तरह नोटिस जारी कर सकता है।
लोकतंत्र में वोट आपका सबसे बड़ा अधिकार है। इसलिए समय-समय पर अपने वोटर कार्ड की स्थिति चेक करें और त्रुटि सुधार कराएं।