Bihar Elections 2025: 'पहले मास पार्टी, अब टेक्निकल', सांसद पप्पू यादव ने राजद को घेरा
पूणिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का कहना है कि कांग्रेस के हक को या कांग्रेस के सम्मान को राहुल गांधी के रहते कोई छीन नहीं सकता है। जानिये इस बयान के पीछे की वजह।
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजद को घेरा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में भी सीटों का बंटवारा नहीं हो सकता है। कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के विदेश दौरे से लौटने पर ही सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं का मानना है कि महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस तेजस्वी यादव ही होंगे। इसके बावजूद कांग्रेस को लेकर घेरा जा रहा है।
ऐसे में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद पर ही भड़ास निकाल दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहले राजद 'मास' पार्टी थी, लेकिन अब टेक्निकल राजद बन गई है। अब आप टेक्निकल चीजों में फंस जाएंगे तो देरी होगी ही।
उन्होंने कहा कि हमने दो महीने पहले ही कहा था कि आप अपने सभी गठबंधन दलों का सम्मान दीजिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हक को या कांग्रेस के सम्मान को राहुल गांधी के रहते कोई छीन नहीं सकता है।
कहीं तस्वीर स्पष्ट, कहीं धुंधली
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कुछ दलों में तस्वीर स्पष्ट हो गई है, वहीं कुछ दलों में धुंधली बनी है। बताया जा रहा है कि माकपा को 4, भाकपा को 8 और भाकपा-माले को 19 सीट मिल सकती हैं। लेकिन औराई, तरारी और पालीगंज समेत 4 सीटिंग सीटें छोड़ने का भी प्रेशर है।
राजद और कांग्रेस इन सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती हैं। महागठबंधन के समन्वय समिति से जुड़े सदस्य ने बताया कि वामपंथी दलों के बीच सीट शेयरिंग स्पष्ट हो चुकी है, पेंच सिर्फ कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी के बीच फंसा हुआ है।
सूरजभान सिंह राजद में शामिल नहीं होंगे
उधर, खबर सामने आ रही है कि मोकामा के बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह राजद में आज शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि अब रविवार को उन्हें राजद का सदस्य बनाएंगे। उनकी पत्नी वीणा देवी और भाई चंदन सिंह पूर्व सांसद रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लालू यादव ने रालोजपा का राजद में विलय करने का प्रस्ताव दिया है। अगर विलय नहीं होता तो भी सूरजभान का परिवार राजद की सदस्यता लेगा।