बिहार चुनाव 2025: राज्य में 98.01% मतदाताओं का सत्यापन पूरा, 1 अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन संशोधन (SIR) अभियान के तहत 98.01% मतदाताओं का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। मतदाता फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

Updated On 2025-07-23 18:52:00 IST

बिहार में SIR अभियान के तहत 98.01% मतदाताओं का सत्यापन पूरा कर लिया गया है।

Bihar Elections 2025: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन संशोधन (SIR) अभियान के तहत 98.01% मतदाताओं का सत्यापन पूरा कर लिया गया है। इस महाअभियान में अब तक 20 लाख मृत मतदाताओं, 28 लाख स्थायी रूप से बाहर गए लोगों और 7 लाख दोहरे पंजीकरण की पहचान की गई है, जबकि 1 लाख मतदाताओं का कोई पता नहीं चल सका है।

ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होगी, जिसमें वे मतदाता शामिल होंगे जिन्होंने अपने फॉर्म सफलतापूर्वक जमा किए हैं।

अब क्या हुआ?

  • 7.17 करोड़ गणना फॉर्म डिजिटाइज्ड – 90.89% मतदाताओं को कवर किया गया।
  • 15 लाख फॉर्म अब तक नहीं लौटे।
  • गलत पंजीकरण की सूची सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के 1.5 लाख बीएलए (Booth Level Agents) को साझा की गई। 

फॉर्म की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक करें

बिहार से बाहर रहने वाले मतदाता कैसे करें पंजीकरण?

बिहार के वे नागरिक जो राज्य से बाहर रह रहे हैं लेकिन कहीं और पंजीकृत नहीं हैं, वे निम्न माध्यमों से गणना फॉर्म जमा कर सकते हैं -

  • ऑनलाइन: https://electors.eci.gov.in
  • ECINet मोबाइल ऐप के जरिए
  • प्रिंटेड फॉर्म भरकर BLO को व्हाट्सएप/हस्ताक्षरित कॉपी भेजकर

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ड्राफ्ट सूची प्रकाशन: 1 अगस्त 2025
  • आपत्ति व दावा दाखिल करने की अंतिम तिथि: 1 सितंबर 2025
  • आपत्ति दर्ज करें: संबंधित ERO या AERO कार्यालय में जाकर

SMS अलर्ट से जुड़ें

जिन मतदाताओं ने अपने फॉर्म में मोबाइल नंबर दिया है, उन्हें SMS अलर्ट के जरिए अपडेट प्राप्त हो रहे हैं। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और सहभागिता बढ़ाने का एक बड़ा कदम है।

चुनाव आयोग की अपील

चुनाव आयोग ने सभी बिहारवासियों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है ताकि मतदाता सूची की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। यह सूची लोकतंत्र की नींव है और इसमें आपका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Tags:    

Similar News