Bihar Elections 2025: मान गए चिराग, मांझी और उपेंद्र! NDA में सब कुछ पॉजिटिव, इस तारीख को आ सकती है पहली लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, 13 अक्टूबर को NDA की पहली संयुक्त सूची जारी हो सकती है।

Updated On 2025-10-09 19:46:00 IST

Bihar election 2025

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) गठबंधन में सीट बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम (HAM) और आरएलएसपी के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है। किसी भी दल के बीच अब कोई बड़ा मतभेद नहीं है।

इस दिन जारी हो सकती है पहली सूची

संभावना जताई जा रही है कि 13 अक्टूबर को एनडीए अपनी पहली संयुक्त उम्मीदवार सूची जारी करेगा। इस बार सीटों के बंटवारे और सूची जारी करने की जिम्मेदारी जेडीयू ने बीजेपी को सौंपी है।

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी को अपने सहयोगियों — चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाह — से बातचीत का दायित्व दिया गया था, और अब ये वार्ताएं सकारात्मक नतीजे पर पहुंच चुकी हैं।

बीजेपी की तरफ से राज्य स्तरीय तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हर विधानसभा सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया है। अब इन नामों पर अंतिम निर्णय दिल्ली में लिया जाएगा।

बीजेपी का बिहार कोर ग्रुप 11 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक करेगा, जबकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इन चर्चाओं के बाद उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगेगी।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि 13 अक्टूबर को जारी होने वाली यह पहली संयुक्त सूची न सिर्फ एनडीए की चुनावी मुहिम की औपचारिक शुरुआत होगी, बल्कि यह गठबंधन की एकजुटता का संदेश भी देगी।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के बीच हुई मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा, “सब कुछ पॉजिटिव है।”

बताया जा रहा है कि उन्होंने बाद में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर चिराग के साथ हुई बातचीत की जानकारी साझा की।

Tags:    

Similar News