बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में 65.08% मतदान, पिछले चुनाव से 8% ज्यादा वोटिंग, आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08% मतदान दर्ज हुआ है। चुनाव आयोग ने बताया कि किसी भी बूथ पर री-पोल की जरूरत नहीं पड़ी।

Updated On 2025-11-08 15:56:00 IST

Bihar election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के पहले चरण में मतदान का अंतिम डेटा सामने आ गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 65.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.79% और लोकसभा चुनाव 2024 के मुकाबले 8.8% अधिक है।

चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में आने वाले सभी 121 विधानसभा क्षेत्रों की स्क्रूटिनी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, और किसी भी सीट पर री-पोल की आवश्यकता नहीं पाई गई।

आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि scrutiny के दौरान 83 अभ्यर्थी और 385 निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहे। मतदान में उपयोग की गई सभी EVM, VVPAT और कंट्रोल यूनिट को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर सुरक्षित रखा गया है।

चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने प्रतिनिधियों को EVM स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए नियुक्त करने की अनुमति दी गई है। स्ट्रॉन्ग रूम का CCTV लाइव डिस्प्ले भी उनके लिए उपलब्ध कराया गया है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में वेबकास्टिंग की प्रभावी व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया पारदर्शी रही। मतदान दिवस शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं मिली।

मतदान में महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। आयोग ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप और सुगम पहुंच जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गईं।

सभी मतदान केंद्रों पर EVM और VVPAT मशीनें सुचारु रूप से कार्यरत रहीं। किसी भी बूथ पर तकनीकी रुकावट की कोई शिकायत नहीं आई।

आयोग ने बताया कि मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी।

Tags:    

Similar News