शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए बड़ा कदम: CM नीतीश कुमार ने 331 प्रोजेक्ट्स का किया शुभारंभ, 49 लाख छात्रों को ₹2,920 करोड़ की मदद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 331 शिक्षा परियोजनाओं का शुभारंभ किया और 49 लाख छात्रों के खातों में ₹2,920 करोड़ DBT ट्रांसफर किए। जानें किन योजनाओं से मिले छात्रों को लाभ और कैसे शिक्षा ढांचे को मिलेगा फायदा।

Updated On 2025-09-21 16:55:00 IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ₹958.79 करोड़ की लागत वाली 331 शिक्षा संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 331 शिक्षा संबंधी अधोसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत ₹958.79 करोड़ है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 49,09,336 छात्रों के बैंक खातों में ₹2,920 करोड़ की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजी।

सीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह राशि विभिन्न योजनाओं के तहत दी गई है, जिनमें मुख्यमंत्री बालिका (इंटर पास) प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और कन्या उत्थान योजना शामिल हैं।

एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी मजबूती

लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट्स में 259 पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है, जिन पर ₹426.10 करोड़ खर्च हुए। वहीं, 72 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, जिनकी लागत ₹532.69 करोड़ है। इन प्रोजेक्ट्स के जरिए स्कूल भवन, साइंस लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, छात्रावास, शौचालय और पेयजल सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा।

बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

बयान में बताया गया कि वर्ष 2005 में राज्य का शिक्षा बजट केवल ₹4,366 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹77,690 करोड़ हो गया है। सरकार का दावा है कि बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति, नए स्कूल भवनों का निर्माण और बुनियादी सुविधाओं के विकास ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है।

चुनाव से पहले बड़ा ऐलान

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम शिक्षा क्षेत्र में सुधार और छात्र-हितैषी छवि को और मजबूत करने की कोशिश है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

Tags:    

Similar News