बिहार चुनाव 2025: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 12 उम्मीदवारों के नाम; मैथिली ठाकुर को मिला टिकट
BJP Second List: BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
BJP Second List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर एक बड़ा धमाका किया है। पार्टी ने कुल 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
यह घोषणा पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "एनडीए की एकजुटता बिहार की जनता को मजबूत सरकार देने का संकल्प है। मैथिली ठाकुर जैसी सांस्कृतिक हस्ती हमारे साथ जुड़कर मिथिला क्षेत्र में नई ऊर्जा लाएंगी।"
बीजेपी की इस दूसरी सूची में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान विधायक शामिल हैं।
पूरी सूची इस प्रकार है
विधानसभा सीट का नाम और उम्मीदवार का नाम
- मैथिली ठाकुर, अलीनगर (81)
- राम चंद्र प्रसाद, हायाघाट (84)
- रंजन कुमार, मुजफ्फरपुर (94)
- सुभाष सिंह, गोपालगंज (101)
- केदार नाथ सिंह, बनियापुर (115)
- श्रीमती छोटी कुमारी, छपरा (118)
- विनय कुमार सिंह, सोनपुर (122)
- बीरेंद्र कुमार , रोसड़ा (आरक्षित) (139)
- डॉ. सियाराम सिंह, बारा (179)
- महेश पासवान, अगिआंव (आरक्षित) (195)
- राकेश ओझा, शाहपुर (198)
- आनंद मिश्रा, आईपीएस, बक्सर (200)
दूसरी सूची जारी होने के साथ ही बीजेपी ने अब तक कुल 93 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पहली सूची में 71 नाम शामिल थे। इसके बाद सिर्फ आठ उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी रह गया है। तीसरी लिस्ट भी एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि एनडीए के सीट बंटवारे के तहत बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें, एलजेपी (राम विलास) को 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 6 सीटें आवंटित हैं। जेडीयू ने अपनी पहली सूची में 57 नाम जारी किए, जबकि विपक्षी महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी) अभी सीट बंटवारे पर असहमति जता रहा है।
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।