'नालायक बेटा, इंजीनियर दामाद..': तेजस्वी यादव पर जीतन राम माझी का तीखा पलटवार, जमाई आयोग वाले बयान पर दिया करारा जवाब

बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी के बीच 'लायक-नालायक' बयानबाज़ी तेज, 'जमाई आयोग' के आरोप से गरमाई सियासत।

Updated On 2025-06-22 12:49:00 IST

'जमाई आयोग' पर गरमाई सियासत, जीतनराम माझी ने 'लायक-नालायक' से किया पलटवार। 

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप की सियासत सरगर्म है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'जमाई आयोग' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने तीखा हमला बोला है। कहा कुछ बेटे-दामाद लायक होते हैं, कुछ नालयक होते हैं।

जीतन राम माझी ने X पर लिखा-

  • केंद्रीय मंत्री मांझी ने तेजस्वी यादव के साथ उनकी बहन मीसा भारती के पति शैलेश पर विवादित टिप्पणी की है। अपने एक्स हैंडल पर लिखा- लायक बेटा यूनिसेफ में नौकरी करते हुए पढ़ाई कर पीएचडी करता है, फिर बीपीएससी पास कर शिक्षक बनता है, लेकिन नालायक बेटा 10वीं भी पास नहीं कर पाता। क्रिकेट में फेल होकर राजनीति में पिता की कृपा से नेता बन जाता है।
  • केंद्रीय मंत्री मांझी ने मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को 'घर जमाई' कहकर व्यंग्य किया। कहा, इंजीनियर होते हुए भी नालायक दामाद लिव-इन जमाई बना रहता है, रोज गाली सुनता है और अपनी सांसद पत्नी का पर्स उठाता है।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार में नेताओं के रिश्तेदारों को आयोगों में नियुक्ति देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, सरकार 'जमाई आयोग' का गठन कर "परिवारवाद और चापलूसी की राजनीति" को बढ़ावा दे रही है।

चुनावी विमर्श से गायब जनहित के मुद्दे
बिहार में NDA बनाम इंडिया गठबंधन के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। एक दूसरे की खामियां गिनाने के लिए सीनियर नेता भी व्यक्ति आरोप-प्रत्यारोप और स्तरहीन भाषा उपयोग करने से गुरेज नहीं करते। जमाई आयोग और ‘लायक बनाम नालायक’ का मुद्दा इसके ताजे उदहरण हैं। इस तरह की बातों से जनहित के मुद्दे चुनावी विमर्श से गायब हो जाते हैं। बिहार में रोजगार, पलायन और औद्योगिक विकास बड़ा इश्यू है। 

Tags:    

Similar News