Bihar Elections 2025: जब तक मैं मंत्री हूं तब तक... नाराजगी की अटकलों के बीच बोले चिराग पासवान
एनडीए में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों पर मंथन जारी है। इस बीच लोजपा (रामविलास) अचानक मंत्रालय की ओर निकल गए हैं। पढ़िये वजह...
मीडिया को संबोधित करते लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर गहमागहमी देखी जा रही है। आज भी एनडीए में सीटों पर बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि लोजपा (आर) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अचानक मंत्रालय के लिए निकल गए हैं।
मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं। जब तक मैं मंत्री हूं, तब तक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। उन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए फिलहाल जा रहा हूं।
चिराग पासवान की मां से मिले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद
इस बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे। उन्होंने चिराग पासवान की मां से मुलाकात की। कहा कि हमारे भी अभिभावक और चिराग पासवान के भी अभिभावक इस घर में हैं। हम दोनों के लिए जो आदरणीय हैं, हम उनका आशीर्वाद लेने आए थे। एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों पर कहा कि आपको किसने कहा कि चिराग नाराज हैं?... वे नाराज नहीं हैं।
जेडीयू सांसद ने कहा- सीटें मांगना गलत बात नहीं
जेडीयू सांसद संजय झा ने एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर विवादों पर कहा कि हर पार्टी चाहती है कि उसे ज्यादा से ज्यादा सीटें मिले। इसमें कोई भी गलत बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बातचीत अंतिम दौर में है और जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। उधर, एलजेपी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। जल्द ही सब कुछ फाइनल हो जाएगा।