बिहार विधानसभा चुनाव: JDU ने 57 उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल, देखें पूरी लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जदयू ने अपनी पहली प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जानिए किसे मिला टिकट और क्या है जदयू की रणनीति।
Nitish Kumar (file photo)
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच जनता दल (यू) (जदयू) ने मंगलवार को पहली प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 57 उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है।
जदयू ने इस बार कई पुराने चेहरों के साथ-साथ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने जातीय संतुलन, क्षेत्रीय समीकरण और संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चयन किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह सूची संगठन की गहन समीक्षा और जनभावना के आधार पर तैयार की गई है। हमें भरोसा है कि जनता एक बार फिर विकास के एजेंडे को समर्थन देगी।"
नए चेहरों को प्राथमिकता
जारी की गई सूची में कई नए चेहरों को टिकट देकर पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह युवाओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं को आगे लाना चाहती है। वहीं कई पुराने विधायकों को दोबारा मौका देकर जदयू ने अनुभव को भी महत्व दिया है।
गठबंधन का गणित
बिहार में एनडीए के तहत जदयू और भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा एक बड़ा मुद्दा है। भाजपा पहले ही 71 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में जदयू द्वारा 57 नामों की सूची जारी करना यह दर्शाता है कि पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
अब जबकि प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है, पार्टी का पूरा फोकस प्रचार अभियान और जनसंपर्क पर रहेगा। उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो चुके हैं और चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बिहार की राजनीति में जदयू की यह पहली सूची न केवल चुनावी संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि पार्टी आगामी मुकाबले को लेकर पूरी तरह से तैयार है।