Patna Protest: पटना में BPSC TRE 4 पर बवाल... सड़कों पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थी, क्या है मांग?

BPSC TRE 4 Protest: बिहार के पटना में बीपीएससी के चौथे चरण की शिक्षक बहाली (टीआरई-4) की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात है। जानें क्या है उनकी मांग...

Updated On 2025-09-09 16:12:00 IST
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।

BPSC TRE 4 Protest: जहां एक ओर नेपाल में Gen-Z युवाओं ने भारी प्रदर्शन चल रहा है, वहीं दूसरी ओर बिहार के पटना में भी शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। मंगलवार को पटना में टीआरई-4 के अभ्यर्थियों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। इस दौरान डायल 112 के जवान भी सड़कों पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शनकारी बीपीएससी टीआरई-4 के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान भीड़ इकट्ठा होती देख सड़कों पर पुलिस बल तैनात किए गए और बैरिकेडिंग लगाई। इस दौरान हालात बेकाबू हो गए, जिसके कारण पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है।

क्या है प्रदर्शनकारियों का मांग?

दरअसल, मंगलवार को बिहार के अलग-अलग जिलों के शिक्षक अभ्यर्थी पटना में इकट्ठा हुए। उन्होंने राजधानी की सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके कारण जेपी गोलंबर, गांधी मैदान समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया। प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिए, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते रहे। इसके कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग के चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा (बीपीएससी टीआरई-4) का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी किया जाए। इसके साथ ही उनकी मांग है कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले सरकार ने बीपीएससी टीआरई-4 का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

1.20 लाख पदों पर भर्ती की मांग

प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ठगने का काम कर रही है। छात्रों ने कहा कि सरकार ने 1 लाख 20 हजार पदों पर बहाली निकालने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ 27 हजार पदों पर परीक्षा कराना चाहती है। छात्रों का कहना है कि यह युवाओं के साथ धोखा होगा। शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर चुनाव से पहले परीक्षा नहीं कराई गई, तो वे चुनाव में सबक सिखाएंगे।

बता दें कि इस साल दिसंबर तक टीआरई-4 की परीक्षा कराई जाएगी, जिसका रिजल्ट 2026 में जनवरी के अंत तक आएगा। वहीं, बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं।

Tags:    

Similar News