भागलपुर में दर्दनाक हादसा: पिकअप में फैला करंट, 5 कांवड़ यात्रियों की मौत; थाने का घेराव

भागलपुर के सुल्तानगंज में कांवड़ यात्रा के दौरान करंट की चपेट में आने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की।

Updated On 2025-08-04 11:46:00 IST

भागलपुर में दर्दनाक हादसा, कांवड़ यात्रा के दौरान 5 श्रद्धालुओं की मौत, बिजली तार बना काल 

Bhagalpur Kanwar Yatra accident: बिहार के भागलपुर जिले में रविवार रात हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह लोग पिकअप पर सवार होकर सुल्तानगंज जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका वाहन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया।

जख्मी कांवड़िए अभिषेक के मुताबिक, हादसे वक्त पिकअप में 9 लोग सवार थे। सभी लोग गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। वहां से जल भरकर जेठौर नाथ मंदिर जाना था, लेकिन शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर बेलथू के महतो स्थान के पास ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय पिकअप में करंट फैल गया। बचने के लिए 30 फीट नीचे पानी में कूदे, लेकिन उनके ऊपर गाड़ी गिर गई।

हादसे में इनकी हुई मौत 

पुलिस ने मृतकों की पहचान शाहकुंड के पुरानी खेरही बाजार निवासी संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23) और कसवा खेरही के अंकुश कुमार (18), रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18) के रूप में की है। सभी को एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया।

शाहकुंड थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन 

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सभी कांवड़िए एक ही गांव के रहने वाले थे। घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने शाहकुंड थाने के मेन गेट पर पांचों शव रखकर सड़क जाम कर दी। साथ ही थाने के सामने आगजनी भी की। 

Tags:    

Similar News