Messi India Tour: हैदराबाद में मेसी ने CM रेड्डी के साथ खेला फ्रेंडली मैच, गोल भी दागा; कोलकाता में गुस्साए फैंस ने की तोड़फोड़
GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत लियोनल मेसी भारत दौरे पर हैं। कोलकाता में 70 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण, हैदराबाद में बच्चों संग फुटबॉल खेला और राहुल गांधी से खास मुलाकात हुई।
Messi India tour: कोलकाता में फैंस वबाल काटा, हैदराबाद में दिखा जबरदस्त उस्ताह।
Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों अपने ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत भारत दौरे पर हैं। इस खास दौरे की शुरुआत शनिवार को कोलकाता से हुई, जहां मेसी ने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम और भी खास बन गया।
कोलकाता में कार्यक्रम के बाद मेसी दोपहर में रवाना होकर शाम को हैदराबाद पहुंचे। यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (उप्पल) में उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ बच्चों और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की। मेसी ने मैदान पर उतरकर बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और दर्शकों की ओर गेंदें भी उछालीं, जिससे स्टेडियम में मौजूद फैंस बेहद उत्साहित नजर आए।
मेसी के साथ उनके साथी खिलाड़ी लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मैदान पर मौजूद रहे। इस दौरान एक खास मुलाकात भी देखने को मिली, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेसी से मुलाकात की। मेसी ने राहुल गांधी को अपनी साइन की हुई जर्सी उपहार में दी।
इससे पहले कोलकाता में मेसी देर रात करीब 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुबह उन्होंने मूर्ति अनावरण के बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हालांकि, भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों के चलते मेसी को तय समय से पहले ही स्टेडियम छोड़ना पड़ा। इससे नाराज कुछ प्रशंसकों ने कुर्सियां फेंकीं और तोड़फोड़ की, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
Messi India tour: हैदराबाद इवेंट की झलकियां
फैंस की नाराज़गी, स्टेडियम में तोड़फोड़
मेसी के जल्दी चले जाने से कुछ फैंस नाराज़ हो गए। गुस्से में बोतलें और कुर्सियां फेंकी गईं और स्टेडियम में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं।
इस पूरे मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए मेसी और फैंस दोनों से माफी मांगी। वहीं, मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोजकों ने टिकट खरीदने वाले फैंस को पैसे लौटाने का भरोसा भी दिया है।
भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने साफ किया कि यह आयोजन उनका नहीं था।
देखिए तस्वीरें और वीडियो
बताया जा रहा है कि मेसी का यह भारत दौरा कोलकाता और हैदराबाद के बाद अब मुंबई और दिल्ली में भी जारी रहेगा। फैंस को उम्मीद है कि आगे के शहरों में उन्हें मेसी को ज्यादा करीब से देखने का मौका मिलेगा।
हैदराबाद: GOAT इंडिया टूर 2025 के दौरान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में लियोनेल मेसी ने उत्साही प्रशंसकों से बात की और उनके अद्भुत समर्थन व प्यार के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस भावुक पल में मेसी ने स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए फैंस का अभिवादन किया, जिससे हजारों दर्शक रोमांचित हो उठे। यह नजारा हैदराबाद के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया!
फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को अपनी उपस्थिति से रोशन किया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर उतरकर फ्रेंडली मैच खेला।
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने इंडिया टूर के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। हैदराबाद पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने फलकनुमा पैलेस में मेसी का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह मुलाकात मेसी के GOAT इंडिया टूर के दूसरे चरण के तहत हुई, जहां उनके पहुंचते ही फैंस और प्रशासन में खासा उत्साह देखने को मिला।
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था और फैंस के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है।
सुवेंदु अधिकारी ने पत्र में आरोप लगाया कि यह घटना केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग, प्रशासनिक अराजकता और आम नागरिकों के सामूहिक अपमान का मामला है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन से बने स्टेडियम को वीआईपी संस्कृति के लिए इस्तेमाल किया गया, जबकि टिकट लेकर आए आम दर्शकों को न तो ठीक से कार्यक्रम देखने दिया गया और न ही सम्मान मिला।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गठित जांच समिति को पक्षपाती और अविश्वसनीय बताते हुए खारिज किया और राज्यपाल से स्वतंत्र न्यायिक जांच के आदेश देने की मांग की। पत्र में मांग की गई है कि जांच समिति का नेतृत्व कलकत्ता हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश करें और उसमें ऐसे लोग शामिल हों जिनका राज्य सरकार से कोई संबंध न हो।
सुवेंदु अधिकारी ने इसे राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक मुद्दा बताते हुए कहा कि केवल स्वतंत्र जांच से ही जनता का भरोसा बहाल हो सकता है।
Lionel Messi India Tour Live updates: राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे
राहुल गांधी की भी हैदराबाद में लियोनल मेसी से मुलाकात होगी। राहुल हैदराबाद पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एयरपोर्ट पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की अगवानी की।
Lionel Messi India Tour Live updates: मेसी के हैदराबाद दौरे के लिए सुरक्षा कड़ी
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम में मचे हंगामे और तोड़फोड़ के बाद उनके हैदराबाद के कार्य़क्रम के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सताद्रु दत्ता एक प्रमुख स्पोर्ट्स प्रमोटर हैं, जो 'A Satadru Dutta Initiative' बैनर के तहत काम करते हैं। उन्होंने पहले ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले, डिएगो माराडोना और काफू जैसे दिग्गजों को भारत लाकर इवेंट आयोजित किए हैं।
इस बार मेसी की पूरी 'GOAT इंडिया टूर 2025' (कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली) की जिम्मेदारी भी उनकी थी। हालांकि, कोलकाता इवेंट में कुप्रबंधन के आरोपों के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है।
मेसी अब हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां टूर का अगला चरण है। उम्मीद है कि बाकी कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न होंगे।
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं। उनकी 'GOAT इंडिया टूर 2025' की शुरुआत कोलकाता से हुई, जहां साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था और हंगामा हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।
उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, जहां वे मेसी को विदा करने गए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेसी और फैंस से माफी मांगी तथा जांच कमेटी गठित करने का ऐलान किया। पुलिस ने आयोजकों को टिकटों का रिफंड करने का निर्देश भी दिया है।
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के जाने के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ हुई। इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। इस पर, BJP MP सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कोलकाता में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत निंदनीय है। ऐसी हरकतें देश को शर्मसार करती हैं"
Lionel Messi India Tour Live updates: 12 हजार का टिकट लेकर पहुंचे फैन को मिली मायूसी
लियोनेल मेसी के एक फैन ने कहा, "मेसी के आस-पास सिर्फ नेता और एक्टर थे। तो उन्होंने हमें क्यों बुलाया ही क्यों था? हमने 12 हजार का टिकट खरीदा था लेकिन चेहरा तक नहीं देख पाए। फिर आने मतलब ही क्या हुआ।"