मेसी को कोलकाता लाने वाले आयोजक सताद्रु गिरफ्तार
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं। उनकी 'GOAT इंडिया टूर 2025' की शुरुआत कोलकाता से हुई, जहां साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था और हंगामा हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।
उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, जहां वे मेसी को विदा करने गए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेसी और फैंस से माफी मांगी तथा जांच कमेटी गठित करने का ऐलान किया। पुलिस ने आयोजकों को टिकटों का रिफंड करने का निर्देश भी दिया है।
Update: 2025-12-13 11:06 GMT