Mary Kom Controversy: मैरीकॉम के अफेयर थे, पति ओन्लर का चौंकाने वाला दावा, कहा- मैं उनके लिए यूज एंड थ्रो

Onler Mary Kom divorce controversy: मैरी कॉम के पूर्व पति ओन्लर ने करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपों को झूठा बताया। ओन्लर ने सबूत पेश करने की चुनौती दी और कहा कि वह किराए के घर में रहते हैं।

Updated On 2026-01-14 12:27:00 IST

मैरीकॉम और उनके पूर्व पति ओन्लर के बीच चल रहा विवाद खुलकर सामने आ गया। 

Onler Mary Kom divorce controversy: ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर मैरीकॉम और उनके पूर्व पति करुंग ओनखोलर उर्फ ओन्लर के बीच चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया। मैरी कॉम द्वारा लगाए गए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और जमीन हड़पने के आरोपों को ओन्लर ने सिरे से खारिज किया। एक इंटरव्यू में ओन्लर ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए मैरी कॉम से सबूत पेश करने की चुनौती दी।

पूर्व पति ओनलर ने आरोप लगाया कि मैरी कॉम के दो एक्सट्रामैरिटल अफेयर रहे हैं। इससे पहले, मैरीकॉम ने यह तक कह दिया था कि पूर्व पति ने उनके पैसे चुरा लिए थे। अब इसको लेकर बवाल मच हुआ है।

करोड़ों रुपये चुराने के आरोप लगाए: मैरीकॉम के पूर्व पति

ओन्लर ने कहा कि अगर उनके पास वाकई करोड़ों रुपये होते,तो उनकी मौजूदा हालत कुछ और होती। उन्होंने कहा, 'उन्होंने (मैरीकॉम)कहा कि 5 करोड़ रुपये चुरा लिए। मेरा अकाउंट चेक कर लीजिए। 18 साल तक हम साथ रहे। आज मैं दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा हूं। मेरे पास क्या है?' ओन्लर ने यह भी कहा कि मैरी कॉम एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उनकी बातों पर लोग जल्दी भरोसा कर लेते।

उन्होंने जमीन और लोन से जुड़े आरोपों पर भी सवाल उठाए। ओन्लर बोले, 'अगर कोई प्रॉपर्टी मेरे नाम है, तो उसके दस्तावेज उनके पास होंगे। उन्हें सामने लाएं, फिर बात करेंगे।' उन्होंने यह भी साफ किया कि दोनों का अब तक सिर्फ रिवाज के अनुसार तलाक हुआ और मामला कोर्ट में लंबित है। ओन्लर का कहना है कि वह अदालत में लड़ाई नहीं चाहते क्योंकि इससे बच्चों पर असर पड़ेगा।

चुनाव के दौरान करोड़ों का लोन लेने के आरोप पर ओन्लर ने कहा कि उन्होंने कोई बड़ा लोन नहीं लिया, बल्कि दोस्तों से पैसे उधार लिए थे। उन्होंने सवाल किया कि बिना सबूत के उन्हें बदनाम क्यों किया जा रहा।

मैं मैरीकॉम के लिए यूज एंड थ्रो जैसा: पूर्व पति

भावुक होते हुए ओन्लर ने कहा कि उन्होंने मैरीकॉम के करियर और निजी जीवन में हर कदम पर साथ दिया। ओन्लर ने कहा, 'मैं उन्हें माफ कर सकता हूं लेकिन जो उन्होंने मेरे साथ किया, उसे कभी भूल नहीं सकता। मैं उनके लिए यूज एंड थ्रो जैसा हो गया हूं।' उन्होंने मैरी कॉम की एकेडमी का जिक्र करते हुए दावा किया कि उसकी नींव रखने और रजिस्ट्रेशन कराने में उनकी भूमिका थी।

ओन्लर ने अपने बच्चों को लेकर भी दर्द साझा किया। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे हॉस्टल में रहते हैं। वे सिर्फ उनके नहीं, मेरे खून भी हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि पति-पत्नी के रिश्ते में गलतियां दोनों से होती हैं और कोई भी परफेक्ट नहीं होता। मैरीकॉम और ओन्लर की शादी 2005 में हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। दोनों का तलाक 2023 में हुआ लेकिन अब आरोप-प्रत्यारोप ने इस रिश्ते की दरार को सार्वजनिक बहस में बदल दिया है।

Tags:    

Similar News