Live

Lionel Messi India Tour: लियोनल मेसी 10 मिनट में स्टेडियम से निकले, फैंस का फूटा गुस्सा- कुर्सी-बोतलें फेंकी; तोड़-फोड़ मचाई

lionel messi salt lake stadium chaos
X
लियोनल मेसी के सॉल्ट लेक स्टेडियम से जाने के बाद फैंस भड़क गए हैं। 
Lionel Messi India Tour Live updates: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत पहुंचे हैं। उन्होंने कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और शाहरुख खान से भी मुलाकात की। इसके बाद उनके स्टेडियम से जाने पर हंगामा मच गया।

Lionel Messi India tour live: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 बरस बाद भारत आए हैं। उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं। तीनों खिलाड़ी भारतीय समय के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे कोलकाता पहुंचे। मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसके तहत वे भारत में 'GOAT इंडिया' टूर कर रहे।

कोलकाता में फुटबॉल और बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्रॉसओवर हुआ है। लियोनेल मेसी कोलकाता में शाहरुख खान और उनके परिवार से मिले, जिससे फैंस दीवाने हो गए। मेसी सॉल्ट लेक स्टेडियम में करीब 20 मिनट रुके और वहां से चले गए। इस दौरान नेताओं और अभिनेताओं से वो घिरे रहे। स्टेडियम में उनकी झलक पाने के लिए लोगों ने हजारों रुपये के टिकट लिए थे और वो मेसी के चले जाने के बाद भड़क गए। उन्होंने स्टेडियम में कुर्सियां फेंक दी, बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। कई जगह टैंट उखाड़ दिए।

लियोनेल मेसी ने अपने इंटर मियामी टीम के साथियों लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल के साथ वर्चुअली अपनी 70-फुट के स्टेच्यू का अनावरण किया। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी इस पल का हिस्सा थे। सुरक्षा कारणों से इसे वर्चुअली किया गया लेकिन उत्साह असली था।

मेसी 15 दिसंबर तक 4 शहरों में घूमेंगे। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं। वो कोलकाता में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनकी भारत यात्रा खत्म होगी।

Live Updates

  • 13 Dec 2025 1:01 PM

    Lionel Messi India Tour Live updates: 12 हजार का टिकट लेकर पहुंचे फैन को मिली मायूसी

    लियोनेल मेसी के एक फैन ने कहा, "मेसी के आस-पास सिर्फ नेता और एक्टर थे। तो उन्होंने हमें क्यों बुलाया ही क्यों था? हमने 12 हजार का टिकट खरीदा था लेकिन चेहरा तक नहीं देख पाए। फिर आने मतलब ही क्या हुआ।" 



  • 13 Dec 2025 12:54 PM

    Lionel Messi India Tour Live updates: सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के जाने के बाद बवाल

    लियोनल मेसी को लेकर सॉल्ट लेक स्टेडियम में हो रहे इवेंट में फैंस बेकाबू हो गए। मेसी के जल्दी चले जाने के बाद उन्होंने हंगामा मचा दिया। बैरिकेडिंग तोड़कर बीच मैदान में आ गए। फैंस ने तोड़फोड़ मचा दी। वो आयोजकों पर खराब इंतजाम के आरोप लगा रहे। दर्शकों ने पानी की बोतलें फेंकी। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के एक फैन ने कहा,"यह बहुत ही बुरा हुआ। वह सिर्फ 10 मिनट के लिए आए। सभी नेता और मंत्री उन्हें घेरकर खड़े हो गए। हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं मारी। उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को भी लाएंगे। वे किसी को नहीं लाए। वह 10 मिनट के लिए आए और चले गए। इतना सारा पैसा,भावनाएं और समय बर्बाद हो गया। हम कुछ भी नहीं देख पाए..."


  • 13 Dec 2025 11:48 AM

    Lionel Messi India Tour Live updates: लियोनल मेसी को लेकर कोलकाता में जबरदस्त दीवानगी

    लियोनल मेसी को लेकर कोलकाता में जबरदस्त दीवानगी देखी गई। देर रात ही कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी। फिलहाल, सॉल्ट लेक स्टेडियम भी अपने स्टार की एक झलक पाने के लिए खचाखच भरा है। 


  • 13 Dec 2025 11:45 AM

    Lionel Messi India Tour Live updates: लियोनल मेसी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे

    अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर अपने 70 फीट ऊंचे स्टेच्यू के अनावरण के बाद कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में मौजूद फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां एक फ्रेंडली मैच के साथ ही मेसी का स्वागत होगा। 


  • 13 Dec 2025 11:23 AM

    Lionel Messi India Tour Live updates: लियोनल मेसी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से मिले

    फुटबॉल और बॉलीवुड का बिगेस्ट क्रॉसओवर कोलकाता में हुआ, जब अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से मिले। इस दौरान शाहरुख के बच्चे भी मौजूद थे। 


  • 13 Dec 2025 11:19 AM

    Lionel Messi India Tour Live updates: मेसी ने वर्चुअली अपनी 70 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया

    मेसी ने श्रीभूमि में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में फैंस मौजूद रहे। 


  • 13 Dec 2025 11:16 AM

    Lionel Messi India Tour Live updates: लियोनल मेसी के लिए हजारों फैंस सॉल्ट लेक स्टेडियम में जुटे

    मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में सुबह से जुटे हुए हैं। यहां मेसी के सम्मान में एक फ्रेंडली मैच होगा। मोहन बागान मेसी XI का मुकाबला डायमंड हार्बर FC से होगा,जिसमें पूर्व स्टार रहीम नबी और दीपक मंडल शामिल हैं और गोलकीपर शिलोन पॉल हैं। रेफरी भी मेसी-थीम वाली जर्सी पहने हुए हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story