Messi India Tour: हैदराबाद में मेसी ने CM रेड्डी के साथ खेला फ्रेंडली मैच, गोल भी दागा; कोलकाता में गुस्साए फैंस ने की तोड़फोड़

Messi India tour: कोलकाता में फैंस वबाल काटा, हैदराबाद में दिखा जबरदस्त उस्ताह।
Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों अपने ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत भारत दौरे पर हैं। इस खास दौरे की शुरुआत शनिवार को कोलकाता से हुई, जहां मेसी ने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम और भी खास बन गया।
कोलकाता में कार्यक्रम के बाद मेसी दोपहर में रवाना होकर शाम को हैदराबाद पहुंचे। यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (उप्पल) में उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ बच्चों और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की। मेसी ने मैदान पर उतरकर बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और दर्शकों की ओर गेंदें भी उछालीं, जिससे स्टेडियम में मौजूद फैंस बेहद उत्साहित नजर आए।
मेसी के साथ उनके साथी खिलाड़ी लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मैदान पर मौजूद रहे। इस दौरान एक खास मुलाकात भी देखने को मिली, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मेसी से मुलाकात की। मेसी ने राहुल गांधी को अपनी साइन की हुई जर्सी उपहार में दी।
इससे पहले कोलकाता में मेसी देर रात करीब 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुबह उन्होंने मूर्ति अनावरण के बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हालांकि, भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों के चलते मेसी को तय समय से पहले ही स्टेडियम छोड़ना पड़ा। इससे नाराज कुछ प्रशंसकों ने कुर्सियां फेंकीं और तोड़फोड़ की, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
Messi India tour: हैदराबाद इवेंट की झलकियां


फैंस की नाराज़गी, स्टेडियम में तोड़फोड़
मेसी के जल्दी चले जाने से कुछ फैंस नाराज़ हो गए। गुस्से में बोतलें और कुर्सियां फेंकी गईं और स्टेडियम में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं।
इस पूरे मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए मेसी और फैंस दोनों से माफी मांगी। वहीं, मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आयोजकों ने टिकट खरीदने वाले फैंस को पैसे लौटाने का भरोसा भी दिया है।
भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने साफ किया कि यह आयोजन उनका नहीं था।
देखिए तस्वीरें और वीडियो
बताया जा रहा है कि मेसी का यह भारत दौरा कोलकाता और हैदराबाद के बाद अब मुंबई और दिल्ली में भी जारी रहेगा। फैंस को उम्मीद है कि आगे के शहरों में उन्हें मेसी को ज्यादा करीब से देखने का मौका मिलेगा।
Live Updates
- 13 Dec 2025 9:04 PM
Messi India tour Live Update : हैदराबाद में मेसी ने फैंस का शुक्रिया अदा किया
हैदराबाद: GOAT इंडिया टूर 2025 के दौरान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में लियोनेल मेसी ने उत्साही प्रशंसकों से बात की और उनके अद्भुत समर्थन व प्यार के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस भावुक पल में मेसी ने स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए फैंस का अभिवादन किया, जिससे हजारों दर्शक रोमांचित हो उठे। यह नजारा हैदराबाद के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया!
✨𝐀𝐧 𝐔𝐧𝐟𝐨𝐫𝐠𝐞𝐭𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐌𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭 ✨
— Congress (@INCIndia) December 13, 2025
Football's Greatest Of All Time Lionel Messi in Hyderabad. pic.twitter.com/5z5gXCKbG9The World Champion, The GOAT Lionel Messi: “I’m really happy to be in Hyderabad with everyone.” 💙
— Yash. (@TheSDELad) December 13, 2025
Ah, these words man. Forever etched in the hearts of Indian Football.#GOATIndiaTour #MessiInIndia #Messihttps://t.co/XlRYacAoPd - 13 Dec 2025 9:00 PM
Messi India tour Live Update : मेसी ने हैदराबाद में खेला फ्रेंडली मैच
फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को अपनी उपस्थिति से रोशन किया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर उतरकर फ्रेंडली मैच खेला।
VIDEO | Hyderabad: Argentine football icon Lionel Messi graces the field at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium and plays football with Telangana CM Revanth Reddy.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Source: Third Party)#MessiInIndia #Hyderabad #Telangana pic.twitter.com/O4DZ0OcIhC - 13 Dec 2025 7:40 PM
Messi India tour Live Update : तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मिले मेसी
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने इंडिया टूर के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। हैदराबाद पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने फलकनुमा पैलेस में मेसी का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह मुलाकात मेसी के GOAT इंडिया टूर के दूसरे चरण के तहत हुई, जहां उनके पहुंचते ही फैंस और प्रशासन में खासा उत्साह देखने को मिला।
VIDEO | Hyderabad: Telangana CM Revanth Reddy (@revanth_anumula) welcomes Argentine footballer Lionel Messi at Falaknuma Palace.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/3kLQKnhoWT - 13 Dec 2025 6:33 PM
Messi India tour Live Update : स्टेडियम बवाल पर सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखा पत्र, स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था और फैंस के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है।
सुवेंदु अधिकारी ने पत्र में आरोप लगाया कि यह घटना केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग, प्रशासनिक अराजकता और आम नागरिकों के सामूहिक अपमान का मामला है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन से बने स्टेडियम को वीआईपी संस्कृति के लिए इस्तेमाल किया गया, जबकि टिकट लेकर आए आम दर्शकों को न तो ठीक से कार्यक्रम देखने दिया गया और न ही सम्मान मिला।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गठित जांच समिति को पक्षपाती और अविश्वसनीय बताते हुए खारिज किया और राज्यपाल से स्वतंत्र न्यायिक जांच के आदेश देने की मांग की। पत्र में मांग की गई है कि जांच समिति का नेतृत्व कलकत्ता हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश करें और उसमें ऐसे लोग शामिल हों जिनका राज्य सरकार से कोई संबंध न हो।
सुवेंदु अधिकारी ने इसे राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक मुद्दा बताते हुए कहा कि केवल स्वतंत्र जांच से ही जनता का भरोसा बहाल हो सकता है।
- 13 Dec 2025 4:50 PM
Lionel Messi India Tour Live updates: राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे
राहुल गांधी की भी हैदराबाद में लियोनल मेसी से मुलाकात होगी। राहुल हैदराबाद पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एयरपोर्ट पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की अगवानी की।
#WATCH | Telangana: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives in Hyderabad. CM Revanth Reddy receives him at the airport.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
(Video Source: Telangana CMO) pic.twitter.com/pzm3gUe7o8 - 13 Dec 2025 4:48 PM
Lionel Messi India Tour Live updates: मेसी के हैदराबाद दौरे के लिए सुरक्षा कड़ी
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम में मचे हंगामे और तोड़फोड़ के बाद उनके हैदराबाद के कार्य़क्रम के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
- 13 Dec 2025 4:45 PM
आयोजक सताद्रु दत्ता कौन हैं?
सताद्रु दत्ता एक प्रमुख स्पोर्ट्स प्रमोटर हैं, जो 'A Satadru Dutta Initiative' बैनर के तहत काम करते हैं। उन्होंने पहले ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले, डिएगो माराडोना और काफू जैसे दिग्गजों को भारत लाकर इवेंट आयोजित किए हैं।
इस बार मेसी की पूरी 'GOAT इंडिया टूर 2025' (कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली) की जिम्मेदारी भी उनकी थी। हालांकि, कोलकाता इवेंट में कुप्रबंधन के आरोपों के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है।
मेसी अब हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां टूर का अगला चरण है। उम्मीद है कि बाकी कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न होंगे।
- 13 Dec 2025 4:36 PM
मेसी को कोलकाता लाने वाले आयोजक सताद्रु गिरफ्तार
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं। उनकी 'GOAT इंडिया टूर 2025' की शुरुआत कोलकाता से हुई, जहां साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था और हंगामा हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।
उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, जहां वे मेसी को विदा करने गए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेसी और फैंस से माफी मांगी तथा जांच कमेटी गठित करने का ऐलान किया। पुलिस ने आयोजकों को टिकटों का रिफंड करने का निर्देश भी दिया है।
- 13 Dec 2025 4:26 PM
सुधांशु त्रिवेदी बोले- कोलकाता में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के जाने के बाद साल्ट लेक स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ हुई। इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। इस पर, BJP MP सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कोलकाता में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत निंदनीय है। ऐसी हरकतें देश को शर्मसार करती हैं"
Delhi: On the vandalism at Salt Lake Stadium after Argentine footballer Lionel Messi left, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "The incident that took place in Kolkata is unfortunate and deeply condemnable. Such actions bring shame to the country" pic.twitter.com/5I0dKkSUr9
— IANS (@ians_india) December 13, 2025 - 13 Dec 2025 1:01 PM
Lionel Messi India Tour Live updates: 12 हजार का टिकट लेकर पहुंचे फैन को मिली मायूसी
लियोनेल मेसी के एक फैन ने कहा, "मेसी के आस-पास सिर्फ नेता और एक्टर थे। तो उन्होंने हमें क्यों बुलाया ही क्यों था? हमने 12 हजार का टिकट खरीदा था लेकिन चेहरा तक नहीं देख पाए। फिर आने मतलब ही क्या हुआ।"
#WATCH | Kolkata: A fan of star footballer Lionel Messi says, "Only leaders and actors were surrounding Messi...Why did they call us then... We have got a ticket for 12 thousand, but we were not even able to see his face..." https://t.co/Ce4kNu8dBH pic.twitter.com/WUAOG4xc1V
— ANI (@ANI) December 13, 2025Kolkata, West Bengal: Angry fans vandalise the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event
— ANI (@ANI) December 13, 2025
A fan of star footballer Lionel Messi said, "Absolutely terrible event. He came for just 10 minutes. All the leaders and ministers surrounded him. We couldn't see… pic.twitter.com/a3RsbEFmTi
