Messi India tour Live Update : स्टेडियम बवाल पर सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखा पत्र, स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था और फैंस के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है।

सुवेंदु अधिकारी ने पत्र में आरोप लगाया कि यह घटना केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग, प्रशासनिक अराजकता और आम नागरिकों के सामूहिक अपमान का मामला है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन से बने स्टेडियम को वीआईपी संस्कृति के लिए इस्तेमाल किया गया, जबकि टिकट लेकर आए आम दर्शकों को न तो ठीक से कार्यक्रम देखने दिया गया और न ही सम्मान मिला।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गठित जांच समिति को पक्षपाती और अविश्वसनीय बताते हुए खारिज किया और राज्यपाल से स्वतंत्र न्यायिक जांच के आदेश देने की मांग की। पत्र में मांग की गई है कि जांच समिति का नेतृत्व कलकत्ता हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश करें और उसमें ऐसे लोग शामिल हों जिनका राज्य सरकार से कोई संबंध न हो।

सुवेंदु अधिकारी ने इसे राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक मुद्दा बताते हुए कहा कि केवल स्वतंत्र जांच से ही जनता का भरोसा बहाल हो सकता है।



Update: 2025-12-13 13:03 GMT

Linked news