Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को मिला धोनी की तरह बड़ा सम्मान, भारतीय सेना ने दी खास रैंक

Neeraj Chopra Conferred honorary Lieutenant Colonel Rank: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की ऑनररी रैंक से सम्मानित किया गया है। 16 अप्रैल 2025 से यह नियुक्ति प्रभावी मानी गई है।

Updated On 2025-05-14 19:00:00 IST

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की ऑनररी रैंक से सम्मानित किया गया है।

Neeraj Chopra Conferred honorary Lieutenant Colonel Rank: दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना के टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की ऑनररी रैंक से सम्मानित किया गया है। यह नियुक्ति भारत सरकार की ओर से जारी गजट ऑफ इंडिया के मुताबिक 16 अप्रैल 2025 से प्रभावी मानी गई है। नीरज पहले से ही भारतीय सेना में सूबेदार मेजर हैं। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी में ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल हैं।

नीरज चोपड़ा की इस नई उपलब्धि ने एक बार फिर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। सेना के लिए उनके योगदान और खेलों में उनकी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया। सैन्य मामलों के विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी, मेजर जनरल जीएस चौधरी की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में लिखा गया, 'राष्ट्रपति ने पैरा-31 के अंतर्गत नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की ऑनररी रैंक से सम्मानित करने की मंजूरी दी है।'

नीरज को पहले ही अर्जुन अवॉर्ड (2018), पद्मश्री और परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। 2021 में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रच दिया था और ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बने थे।

27 साल के नीरज अब एक बार फिर मैदान में उतरने को तैयार हैं। उनका सीजन 16 मई को दोहा डायमंड लीग से शुरू होगा। इसके बाद वे 71वां जानुज़ कुशोचिंस्की मेमोरियल में भाग लेंगे, जो पोलैंड के चोर्ज़ो शहर में होने वाला एक सिल्वर लेवल इवेंट है।

नीरज का नाम भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भालाफेंक (जैवलिन) का पर्याय बन चुका है। वे 24 मई को बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में होने वाले "नीरज चोपड़ा क्लासिक" में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन भारत-पाक सीमा पर हालिया सैन्य संघर्ष के चलते इस इवेंट को रद्द कर दिया गया है। नीरज चोपड़ा की ये नई भूमिका भारतीय सेना में खेल और सेवा दोनों में उनके योगदान का प्रतीक है।

Tags:    

Similar News