Usman Khawaja: 2026 का पहला बड़ा रिटायरमेंट, उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में आखिरी टेस्ट में उतरेंगे

Usman Khawaja Retirement: उस्मान ख्वाजा सिडनी में आखिरी एशेज टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

Updated On 2026-01-02 09:27:00 IST

उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 

Usman Khawaja Retirement: उस्मान ख्वाजा ने ऐलान किया है कि वह सिडनी में एशेज सीरीज के आखिरी मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। 39 साल के ख्वाजा अपने आखिरी टेस्ट में 87 मैच और 16 शतकों के साथ 6206 रन बनाकर उतरेंगे।

SCG प्रेस रूम में अपने परिवार के सामने ख्वाजा ने कहा, 'मैं इसके बारे में सोच रहा था, पूरी तरह से नहीं लेकिन कुछ समय से। इस सीरीज में आने से पहले, मुझे थोड़ा अंदाज़ा था कि यह मेरी आखिरी सीरीज होगी। मैंने इस बारे में रचेल (ख्वाजा की पत्नी) से काफी बात की, और मुझे पता था कि यह एक बड़ा मौका है। मैंने दरवाज़ा पूरी तरह से बंद नहीं किया था क्योंकि मुझे पता था कि मेरे पास आगे खेलने का मौका हो सकता है। मुझे पता है कि एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स,जब मैंने उन्हें कुछ दिन पहले बताया, तब भी वह सोच रहे थे कि मैं (2027) भारत कैसे जा सकता हूं।'

ख्वाजा ने आगे कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं अपनी शर्तों पर, थोड़ी इज़्ज़त के साथ SCG में रिटायर हो रहा हूं, जहां मुझे खेलना बहुत पसंद है। लेकिन मुझे लगता है कि सीरीज की शुरुआत काफी मुश्किल समय था। फिर एडिलेड जाना और शुरू में मैच के लिए न चुना जाना। शायद यह मेरे लिए एक संकेत था कि, ठीक है, अब आगे बढ़ने का समय है।'

ख्वाजा ने बताया कि पिछले दो सालों में उन्होंने कई बार रिटायरमेंट के बारे में सोचा था, और कहा कि उन्होंने पिछले साल गर्मियों में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के आसपास रिटायर होने के बारे में ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से बात की थी।

ख्वाजा ने कहा, 'मैंने उनसे कहा था, अगर अभी किसी भी स्टेज पर आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं, तो मैं तुरंत रिटायर हो जाऊंगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपने लिए नहीं रुका हुआ हूं। यह सबसे परेशान करने वाली बात थी, क्योंकि मुझे लगा कि लोग मुझ पर निशाना साध रहे हैं, और मुझे लगा कि वे कह रहे थे कि मैं स्वार्थी हूं क्योंकि मैं रुका हुआ था। लेकिन मैं अपने लिए नहीं रुका था। एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने साफ तौर पर कहा, नहीं, मैं चाहता हूं कि तुम रुको। हमें श्रीलंका और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तुम्हारी ज़रूरत है। मैं चाहता हूं कि तुम बने रहो। और इसलिए मैं रुका रहा।'

ख्वाजा ने कन्फर्म किया कि सिडनी टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वह ब्रिस्बेन हीट के लिए BBL में खेलना जारी रखेंगे। उन्हें यह भी उम्मीद है कि वह गर्मियों में बाद में क्वींसलैंड के लिए शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

SCG, जहां ख्वाजा का टेस्ट करियर खत्म होगा, वहीं से यह शुरू भी हुआ था और वहीं इसे फिर से नई जान मिली थी। उन्होंने 2010-11 सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। बाद में, टेस्ट क्रिकेट से दो साल दूर रहने के बाद, वह 2021-22 एशेज में वापस आए और दो सेंचुरी बनाईं, जब कोविड होने के कारण ट्रैविस हेड की जगह उन्हें टीम में बुलाया गया था।

Tags:    

Similar News