IPL 2024 RR vs KKR: युजवेंद्र आईपीएल के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब! क्या केकेआर के खिलाफ पूरा होगा कारनामा?

IPL 2024 RR vs KKR: युजवेंद्र चहल कोलकाता बनाम राजस्थान मुकाबले में एक खास मुकाम हासिल कर सकते हैं। आज से पहले आईपीएल में किसी ने भी वो कारनामा नहीं किया है।

Updated On 2024-04-16 15:31:00 IST
युजवेंद्र चहल केकेआर के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में मंगलवार शाम को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डेंस में होगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही। राजस्थान अंक तालिका में पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर है। तो एक तरह से ये टेबल टॉपर की जंग है। ये मुकाबला युजवेंद्र चहल के लिए भी खास होगा। वो अगर केकेआर के खिलाफ दो विकेट लेते हैं तो आईपीएल इतिहास में 200 विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वो लीग में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे। 

युजवेंद्र चहल 2013 से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने बीते 12 साल में कुल 151 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 198 विकेट हासिल किए हैं। वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेल चुके हैं। आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (183) दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में खेल रहे पीयूष चावला 181 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा 10-10 विकेट के साथ शीर्ष 5 में शामिल हैं। 

युजवेंद्र चहल के पास है पर्पल कैप
आईपीएल 2024 में भी पर्पल कैप चहल के पास है। उन्होंने अबतक खेले 6 मैच में कुल 11 विकेट लिए हैं। इस सीजन में 11 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान 10-10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में उनसे पीछे चल रहे हैं। वहीं, ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास है। उन्होंने बीते सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ 42 रन बनाए थे। इसके साथ ही उनके टूर्नामेंट में 361 रन हो गए हैं। रियान पराग के 284 और संजू सैमसन 264 रन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 

Similar News