PV Sindhu: कौन हैं पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता? IPL टीम के साथ भी किया है काम

PV Sindhu Marriage: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु हैदराबाद के एक टेक्नोक्रेट वेंकट दत्ता साई से शादी करने जा रही हैं। दोनों का विवाह 22 दिसंबर को उदयपुर में होगा। जानिए कौन हैं सिंधु के होने वाले पति।

Updated On 2024-12-03 11:37:00 IST
PV Sindhu marriage: पीवी सिंधु किससे शादी करने जा रही हैं।

PV Sindhu Marriage: दो ओलंपिक मेडल जीतने वालीं भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शादी करने जा रही हैं। सिंधु हैदराबाद के टेक्नोक्रेट वेंकट दत्ता साई को जीवनसाथी बनाने जा रही। वेंकट दत्ता हैदराबाद की कंपनी पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। सिंधु और वेंकट की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। 

पीवी सिंधु की शादी की खबर बीते रविवार को उनके सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने के बाद आई है। सिंधु ने इस खिताब के साथ करीब दो साल का सूखा खत्म किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंधु की शादी का कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगा और दोनों परिवार 24 दिसंबर को हैदराबाद में भी एक रिसेप्शन  देंगे। 

सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं लेकिन शादी एक महीने पहले ही पक्की हुई है। सिंधु जनवरी से फिर से बिजी हो जाएंगी, इसी वजह से आनन-फानन में कपल ने दिसंबर में ही शादी करने का फैसला लिया है। 

वेंकट दत्ता साई कौन हैं?
वेंकट दत्ता साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की।

वेंकट दत्ता साई ने JSW के साथ इंटर्नशिप के साथ-साथ इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में भी काम किया। उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा, 'वित्त और अर्थशास्त्र में मेरा बीबीए आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में बहुत कम है, लेकिन मुझे यह स्वीकार करना चाहिए कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है।'

2019 से, उन्होंने सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया है जबकि पॉसाइडेक्स में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है। वेंकट दत्ता ने अपने लिंक्डन प्रोफाइल पर लिखा, 'आपको 12 सेकंड में मिलने वाला लोन या तुरंत क्रेडिट स्कोर मिलान के कारण आपको मिलने वाला क्रेडिट कार्ड? ये कुछ सबसे जटिल समस्याएं हैं जिन्हें मैं अपनी कंपनी के जरिए हल करता हूं। मेरे समाधान और उत्पाद एचडीएफसी से लेकर आईसीआईसीआई तक कुछ सबसे बड़े बैंकों में महत्वपूर्ण संचालन में इस्तेमाल होते हैं।'

Similar News