Ranji Trophy Semi Final: पहले BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से आउट, अब सेमीफाइनल में हुआ डब्बा गोल, 3 रन बनाकर बोल्ड

Ranji Trophy Semi Final: बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 3 रन पर आउट हो गए।

Updated On 2024-03-03 11:50:00 IST
श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल की पहली पारी में फेल रहे।

नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल खेल रहे। लेकिन, तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे मैच में श्रेयस नाकाम रहे। पहली पारी में उनका खेल महज 8 गेंद में खत्म हो गया और उन्हें संदीप वॉरियर ने 3 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। बता दें कि हाल ही में श्रेयस को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया था। इसके बाद उम्मीद थी कि श्रेयस रणजी ट्रॉफी में बड़ी पारी खेल जवाब देंगे। लेकिन, उनकी पारी 8 गेंद में ही खत्म हुई। 

श्रेयस अय्यर ही नहीं, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे (19) और पृथ्वी शॉ (5) भी जल्दी आउट हो गए थे। खबर लिखे जाने तक तमिलनाडु के पहली पारी में 146 रन के जवाब में मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए थे। 

श्रेयस रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में फेल
इससे पहले, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को 2023-24 के बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बीसीसीआई सचिव जय शाह का घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश नहीं माना था। ईशान झारखंड की तरफ से रणजी ट्रॉफी में नहीं उतरे थे और हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में आईपीएल के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे।

वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी खुद को चोटिल बताकर रणजी ट्रॉफी से किनारा कर लिया था। हालांकि, नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने श्रेयस को लेकर एक ईमेल बीसीसीआई को भेजा था, जिसमें ये जानकारी दी थी कि वो पूरी तरह फिट हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी। इसी वजह से बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी। 

यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्री वेडिंग में छाए धोनी, डीजे ब्रावो के साथ खेला डांडिया, देखें वीडियो

श्रेयस-ईशान पर बीसीसीआई ने की कार्रवाई 
इसके बाद ईशान ने डीवाय पाटिल टी20 टूर्नामेंट से कॉम्पिटिटव क्रिकेट में वापसी की और श्रेयस मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे। लेकिन, वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए।श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग में खेले गए दूसरे टेस्ट में उतरे थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। लेकिन, श्रेयस ने पीठ में खिंचाव की शिकायत की थी। 

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अय्यर एनसीए तक अपनी बात पहुंचाने में नाकाम रहे, नतीजतन एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया। जब अय्यर से घरेलू मैच खेलने के लिए कहा गया, तो उन्होंने अपनी पीठ की ऐंठन की शिकायत नहीं की। हालांकि, अपनी फिटनेस और खेल प्रबंधन पर काम करने के लिए, अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के शिविर में भाग लिया। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।

Similar News