PBKS vs RR Weather Report: पंजाब-राजस्थान मैच में बारिश का साया, गुवाहाटी में होगी गरज-चमक के साथ बारिश

PBKS vs RR Weather Report: राजस्थान-पंजाब के मैच में बारिश की संभावना जताई गई है। हांलाकि दोनों टीमों को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि राजस्थान ने प्लेऑफ में जगह बना ली तो पंजाब लीग से बाहर हो चुकी है।

Updated On 2024-05-15 12:25:00 IST
Guwahati Cricket Match Weather Update

PBKS vs RR Weather Report: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 65वां मैच आज शाम साढ़े 7 बजे से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान प्लेऑफ में क्वॉलिफाई कर चुकी है। अब उसे पंजाब और कोलकाता के खिलाफ अपना बचा हुआ मैच खेलना है। राजस्थान ने शुरुआती लीग मैचों में सबसे ज्यादा मैच जीते, लेकिन पिछले 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। 

गुवाहाटी में बारिश की संभावना 
मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई को गुवाहाटी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। गुवाहाटी में 17 प्रतिशत बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। तापमान 36 से 26 डिग्री तक रह सकता है। ह्य्मिडिटी 55 प्रतिशत से 81 प्रतिशत तक रह सकती है।

जोश बटलर की वतन वापसी, पंजाब पहले से बाहर 
राजस्थान के बैटर जोस बटलर टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ बटलर का नहीं खेलना टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। वहीं, पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है। वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। 

कैसा रहेगा गुवाहाटी की पिच का मिजाज
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 में पहली बार कोई मैच खेला जाएगा। यहां बल्लेबाज के लिए जमकर रन बरसेंगे। तेज गेंदबाजों को भी पिच से अच्छा बाउंस मिल सकता है। 

PBKS vs RR हेड टू हेड 
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स आईपीएल में कुल 27 बार आमने-सामने हो चुके हैं। जिसमें राजस्थान 16 मैच जीत चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स को 11 बार जीत मिली है। 

Similar News