IND vs ZIM: टीम इंडिया पहुंची जिम्बॉब्वे, टी20 विश्वकप चैंपियंस का हुआ जोरदार स्वागत; VIDEO  

IND vs ZIM: 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया जिम्बॉब्वे पहुंच गई है। मेहमान देश ने टीम का स्वागत किया।

Updated On 2024-07-03 10:02:00 IST
Indian Cricket Team Arrived Zimbabwe

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बॉब्वे पहुंच गई है। यहां 6 जुलाई से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली होगी। मंगलवार को टीम दिल्ली से रवाना हुई थी। जिम्बॉब्वे ने टी20 विश्वकप में चैंपियन बनी टीम को जोरदार स्वागत किया। हेड कोच नहीं होने से अभी टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण को भेजा गया गया है।   

भारतीय क्रिकेट टीम 3 जुलाई को रॉबर्ट गेब्रियल मुगाबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। जिम्बॉब्वे क्रिकेट की तरफ से भारतीय टीम का वीडियो शेयर किया गया है। एक्स पर जारी वीडियो में लिखा गया। हम टी20 विश्वकप चैंपियन भारत का स्वागत करते हैं। 

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा मैच 10 जुलाई, चौथा मैच 13 जुलाई और पांचवां मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे। 

भारत और जिम्बाब्वे स्क्वाड 

भारतीय टीम 
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा। 

जिम्बाब्वे टीम 
रजा सिकंदर (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैम्पबेल जॉनथन, चतारा टेंडाई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।  

Similar News