VIDEO: जिस बैटर ने बाबर आजम की बैटिंग को लेकर की थी आलोचना, वो खुद गली क्रिकेट में हुआ टांय-टांय फिस्स

अहमद शहजाद ने पिछले महीने टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर आलोचना की थी। इसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो गली क्रिकेट में 4 गेंद में तीन बार आउट हो गए।

Updated On 2024-07-24 13:15:00 IST
Ahmed Shehzad Fails in Gully Cricket

नई दिल्ली। पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद, जिन्होंने आईसीसी मेंस टी20 विश्व क में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के प्रदर्शन को लेकर जमकर आलोचना की थी, वो खुद गली क्रिकेट में नौसिखियए गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा। वायरल वीडियो में, 32 वर्षीय शहजाद, जिन्होंने आखिरी बार 2019 में पाकिस्तान के लिए खेला था, को एक स्थानीय गेंदबाज द्वारा चार गेंदों में तीन बार आउट होते देखा जा सकता है।

पिछले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के मैचों के दौरान शहजाद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन की आलोचना की और उन पर गुटबाजी में लिप्त होने का आरोप लगाया था। मेन इन ग्रीन के सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम होने के बाद, शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और फखर जमान को टीम से बाहर करने के लिए कहा था।

शहजाद के मुताबिक, इन वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने और सुधार करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और इसके बजाय उन्होंने अपने दोस्तों को बचाने के लिए टीम में एक गुट बना लिया था। उन्होंने बाबर आजम पर तब अच्छा प्रदर्शन न करने का आरोप लगाया था जब इसकी जरूरत थी और उन्हें 'नकली राजा' कहा था।

शहजाद ने तब कहा था, "आपका स्ट्राइक रेट 112 है और आपका औसत 26 है। आपने पावरप्ले में 207 गेंदों में एक भी छक्का नहीं लगाया है। मैं मानता हूं कि मैं आठ साल पहले अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकता था, लेकिन आपके आंकड़े और भी खराब हैं। आप मुझसे भी बदतर हैं, लेकिन आप राजा हैं। आप एक धोखेबाज राजा हैं।"

Similar News