IPL 2026: क्यों जडेजा को सैमसन से ट्रेड करने का CSK का दांव पड़ सकता उल्टा? टीम को क्या नुकसान हो सकते

Ravindra Jadeja Sanju Samson Trade Deal: चेन्नई सुपर किंग्स अगर रवींद्र जडेजा के लिए संजू सैमसन को छोड़ती है तो ये फ्रेंचाइजी के लिए बहुत जोखिम भरा हो सकता। खासतौर पर होम ग्राउंड चेपॉक पर जडेजा हमेशा मैच विनर साबित हुए हैं जबकि संजू का रिकॉर्ड कमजोर है।

Updated On 2025-11-10 11:39:00 IST

संजू सैमसन-रवींद्र जडेजा की ट्रेड डील का सीएसके पर क्या असर पड़ सकता। 

Ravindra Jadeja Sanju Samson Trade Deal: चेन्नई सुपर किंग्स अगर अपने सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को संजू सैमसन के लिए ट्रेड करने की सोच रही, तो यह फैसला जितना रोमांचक दिखता, उतना ही जोखिम भरा भी हो सकता। संजू टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज और कप्तान हैं और उन्होंने आईपीएल में भी इसे साबित किया है लेकिन जडेजा को जाने देने का मतलब सीएसके के दिल से एक बड़ा टुकड़ा निकाल देना।

रवींद्र जडेजा सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के तीनों डिपार्टमेंट- गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग का भरोसेमंद हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 3260 रन बनाने के साथ ही 170 विकेट हैं। यही नहीं, सीएसके के इतिहास में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

चेपॉक में जडेजा रहे हैं मैच विनर

चेपॉक की पिच पर उनकी गेंदबाजी का जलवा किसी से छिपा नहीं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 55 मैचों में उन्होंने 37 विकेट झटके और करीब 120 के स्ट्राइक रेट से 518 रन भी बनाए। चेपॉक जैसी स्पिन-फ्रेंडली पिचों पर जडेजा की भूमिका किसी मैच-विनर से कम नहीं रही।

जडेजा ने सीएसके लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए

ऐसे में उन्हें छोड़ना मतलब उस खिलाड़ी को खो देना जो हर बार टीम को बैलेंस देता है, एक ऐसा ऑलराउंडर जो 4 ओवर भरोसे से डाल सकता है, निचले क्रम में तेजी से रन बना सकता और मैदान में हमेशा जोश भर देता है।

क्या संजू सैमसन सही सौदा हैं?

संजू सैमसन के आईपीएल में 4,700 से ज्यादा रन और 140 का स्ट्राइक रेट उन्हें लीग का स्टार बनाते हैं। लेकिन बात जब चेपॉक की आती है, तो उनके आंकड़े कमजोर पड़ जाते हैं।

यहां खेले 5 मैचों में सैमसन ने सिर्फ 59 रन बनाए हैं। औसत 11.80 और स्ट्राइक रेट 100। छोटी सैंपल साइज सही है लेकिन आंकड़े ये बताते हैं कि चेपॉक पर वो अभी तक सेट नहीं हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह बड़ी चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि यह टीम अपनी सफलता की नींव ही घरेलू पिच पर रखती है। ऐसे में अगर सैमसन चेपॉक पर संघर्ष करते हैं, तो टीम का बैलेंस बिगड़ सकता है।

सैमसन को लाना जोखिम भरा सौदा

2025 सीजन में CSK पहले ही अपनी बल्लेबाजी और घरेलू पिच रणनीति से जूझ चुकी है। अब अगर जडेजा जैसे खिलाड़ी को हटा दिया गया, तो टीम को न सिर्फ एक नए स्पिनर की जरूरत होगी, बल्कि एक फिनिशर भी खोजना पड़ेगा। यह न सिर्फ टीम के कॉम्बिनेशन को प्रभावित करेगा, बल्कि पर्स और स्क्वॉड बैलेंस पर भी असर डालेगा।

संजू सैमसन भले ही लंबी रेस के घोड़े हों लेकिन जडेजा को खोकर चेन्नई सुपर किंग्स अपनी सबसे बड़ी ताकत खो देगी-एक ऐसा खिलाड़ी जो हर हालात में टीम को संभाल सकता है।

चेपॉक पर जडेजा का रिकॉर्ड, चेन्नई सुपर किंग्स की घर पर रणनीति और यहां सैमसन का संघर्ष देखते हुए, यह ट्रेड जोखिम भरा कदम लगता है। अगर ये अमल में आता है तो ये टीम के लिए जुए से कम साबित नहीं होगा।

Tags:    

Similar News