MLC 2025: कौन हैं बेंगलुरु ब्वॉय संजय कृष्णमूर्ति? जिसने धोनी के चेहते की बजाई बैंड, ओवर में लगाए 4 छक्के

Who is Sanjay Krishnamurthi: भारतीय मूल के संजय कृष्णमूर्ति ने MLC 2025 के पहले मैच में 20 गेंदों में 36 रन ठोके और रचिन रवींद्र के एक ओवर में 4 छक्के लगाए।

Updated On 2025-06-13 12:46:00 IST

Who is Sanjay Krishnamurthi: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का तीसरा सीजन शुरू हो चुका, और पहले ही मुकाबले में भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी संजय कृष्णमूर्ति ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा। संजय ने 20 गेंदों में 36 रन बनाकर न सिर्फ अपनी टीम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को मज़बूती दी, बल्कि दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया।

ओकलैंड कोलिज़ियम, कैलिफोर्निया में खेले गए इस मुकाबले में संजय चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और रचिन रवींद्र के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर मैदान में आग लगा दी।

संजय का जन्म बेंगलुरु में हुआ

22 साल के संजय कृष्णमूर्ति का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिज़ोना में हुआ लेकिन साल 2011 में उनका परिवार बेंगलुरु शिफ्ट हो गया। वहीं, उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं और अंडर-16 स्तर पर कर्नाटक का प्रतिनिधित्व भी किया। हालांकि, वे एक OCI कार्डधारक हैं, इसलिए आगे चलकर कर्नाटक के लिए खेलना मुश्किल हो गया। 2019 में जब MLC अपने शुरुआती चरण में था, तब उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया। तभी संजय ने तय कर लिया कि वे अब अमेरिका के लिए क्रिकेट करियर बनाएंगे।

संजय ने बताया, 'भारत के लिए खेलना मेरा सपना था लेकिन OCI कार्डधारी होने के कारण मुझे भारतीय नागरिकता लेनी पड़ती, जो लंबी प्रक्रिया होती। इसलिए मैंने अमेरिका के लिए खेलने का फैसला लिया।'

कोविड-19 ने उनके करियर को नई दिशा दी। जब वे अमेरिका में एक कैंप के लिए गए थे, तब महामारी के कारण उन्हें वहीं रुकना पड़ा और 2021 में ओमान में हुए ट्राई सीरीज़ में अमेरिका की तरफ से अपना वनडे डेब्यू किया।

संजय ने अबतक 14 वनडे खेले

अब तक संजय ने 14 वनडे और 9 मुकाबले USA के लिए खेले हैं। उन्होंने वनडे में 255 रन और टी20 में 90 रन बनाए हैं। MLC में खेले 10 मैचों में उनके नाम 205 रन हैं, जिनमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 142.36 रहा है। 

Tags:    

Similar News