ILT20: हवा में गई गेंद पिच पर गिरी ही नहीं, गेंदबाज को देख बार-बार हंसने का करेगा मन, वीडियो वायरल
Jason holder Viral Video: आईएलटी20 लीग में जेसन होल्डर की गेंद बल्लेबाज को छोड़ सीधे चौथे स्लिप की दिशा में गई। अजीब वाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jason holder Viral Video: जेसन होल्डर ने ऐसी वाइड फेंकी कि हंसी नहीं रुकेगी।
Jason holder Viral Video: T20 क्रिकेट को छक्कों,यॉर्कर और तेज रफ्तार रोमांच के लिए जाना जाता है लेकिन आईएलटी20 2025 में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने ऐसा पल दिया, जिसने फैंस को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया। दुबई कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए होल्डर ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो बल्लेबाज को पूरी तरह चकमा देते हुए सीधे चौथे स्लिप की दिशा में चली गई।
यह वाकया तब हुआ, जब होल्डर अपनी सामान्य लय में रन-अप लेकर आए थे। उम्मीद थी कि वह एक साधारण तेज गेंद डालेंगे लेकिन रिलीज पॉइंट पर गेंद उनके हाथ से फिसलती नजर आई। नतीजा ये रहा कि गेंद न सिर्फ बल्लेबाज से दूर निकल गई बल्कि विकेटकीपर के भी हाथ नहीं आई और फर्स्ट, सेकंड, थर्ड स्लिप- सबको चकमा देती हुई उस जगह गिरी, जहां आमतौर पर टेस्ट में चौथा स्लिप खड़ा होता है।
T20 फॉर्मेट में आक्रामक स्लिप कॉर्डन शायद ही देखने को मिलता है। ऐसे में गेंद खाली जगह में जाकर रुक गई। जैसे ही यह वाकया कैमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने मजाक में लिखा कि होल्डर ने T20 को टेस्ट मैच समझ लिया।
दिलचस्प बात यह रही कि होल्डर ने इस अजीबोगरीब वाइड पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। वह बिना किसी प्रतिक्रिया के वापस अपने मार्क पर लौटे और अगली गेंद डालने की तैयारी में जुट गए। आमतौर पर अपनी लंबाई, कंट्रोल और सटीक लाइन-लेंथ के लिए पहचाने जाने वाले होल्डर से ऐसी चूक किसी को उम्मीद नहीं थी। यही वजह है कि कमेंटेटर्स ने भी इसे सिस्टम में आया एक ग्लिच बताया।
ILT20 के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने भी इस डिलीवरी का वीडियो शेयर किया,जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। क्रिकेट फैंस ने इसे हाल के सालों की सबसे अजीब और मजेदार वाइड में से एक बताया। हालांकि इस गेंद से दुबई कैपिटल्स को अतिरिक्त रन जरूर देने पड़े लेकिन हाई-प्रेशर फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माहौल में यह पल हल्की-फुल्की हंसी और मनोरंजन का कारण बन गया। T20 क्रिकेट में ऐसे अनोखे पल कम ही देखने को मिलते हैं और जेसन होल्डर ने अनजाने में ही फैंस को एक यादगार सीन दे दिया।