Irfan Pathan: 'पहले कोहली की तुलना सचिन से हुई,अब गिल की विराट से...'इरफान पठान का बड़ा बयान
Irfan pathan on gill: इरफान पठान ने शुभमन गिल की तुलना विराट कोहली के शुरुआती दौर से की। उन्होंने कहा कि पहले विराट की तुलना सचिन से हुई थी अब गिल की विराट से हो रही।
इरफान पठान ने शुभमन गिल और कोहली की तुलना पर बड़ी बात कही है।
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा और दिलचस्प बयान दिया। उन्होंने गिल की मौजूदा स्थिति की तुलना अपने करियर के शुरुआती दौर और विराट कोहली के सफर से की। इरफान का मानना है कि जैसे कभी विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से होती थी, वैसे ही अब शुभमन गिल की तुलना विराट से की जा रही और यह दबाव हर बड़े खिलाड़ी के साथ आता है।
जियोस्टार पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने अपने डेब्यू का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह 19 साल की उम्र में भारतीय टीम में आए थे, तब राहुल द्रविड़ ने उन्हें क्या सीख दी थी। इरफान ने कहा, 'जब मैं 19 साल का था और टीम इंडिया में आया, तब राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम में आना अच्छी बात है, लेकिन असली चुनौती अब शुरू होती है।'
इरफान के मुताबिक, यही बात आज शुभमन गिल पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि गिल को अब अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी मिल रही है, जिससे उनके ऊपर दबाव भी बढ़ा है और सीखने का मौका भी।
इरफान ने कहा, 'गिल को इंग्लैंड सीरीज में कप्तानी मिली, वहां उसका औसत और टीम में प्रभाव बढ़ा। फिर उसे वनडे टीम की कप्तानी भी मिली। जब जिम्मेदारी बढ़ती है, तो खिलाड़ी को आगे बढ़ने का बड़ा मौका मिलता है।'
उन्होंने आगे कहा कि गिल में जबरदस्त टैलेंट है और तुलना होना स्वाभाविक है। पठान ने कहा कि विराट की तुलना सचिन से होती थी और अब गिल की तुलना विराट से हो रही है, जिसने 25-30 हजार रन बनाए हैं। गिल में वो काबिलियत है। उसके पास शानदार शॉट्स हैं और जितनी ज्यादा जिम्मेदारी मिलेगी, उतना वो निखरेगा। मैंने देखा है, वो हमेशा क्रिकेट के लिए तैयार रहता है।
हालांकि, हाल के दिनों में गिल के लिए सब कुछ आसान नहीं रहा। उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। खास बात यह है कि एशिया कप के दौरान उन्हें उपकप्तान बनाया गया था और इंग्लैंड दौरा भी उनका अच्छा रहा था।
इस पर चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने सफाई दी। उन्होंने कहा था कि हमें पता है कि गिल कितने क्वालिटी खिलाड़ी हैं लेकिन फिलहाल उनके पास थोड़े रन कम हैं। पिछला वर्ल्ड कप भी वह अलग कॉम्बिनेशन की वजह से नहीं खेल पाए। 15 खिलाड़ियों में किसी न किसी को बाहर रहना पड़ता है और इस बार दुर्भाग्य से गिल को बाहर रहना पड़ा। इरफान का मानना है कि यह दौर गिल के करियर का हिस्सा है और आगे चलकर वह और मजबूत बनकर लौटेंगे।