RR IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैच जयपुर में नहीं खेलेगी, इस स्टेडियम को बना सकती होम वेन्यू

RR IPL 2026: आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए घरेलू मैच पुणे में हो सकते हैं। जयपुर से दूरी बनाने की वजह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ विवाद चल रहा है।

Updated On 2026-01-02 15:38:00 IST

RR IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स अपने होम वेन्यू को बदलेगी। 

RR IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिल रही। सूत्रों के मुताबिक,पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कई घरेलू मुकाबलों की मेजबानी कर सकता। इस पूरे मामले से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल नवंबर में आई रिपोर्ट्स के अनुसार,राजस्थान रॉयल्स और मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु–दोनों ही आईपीएल 2026 के लिए पुणे के गहुंजे स्टेडियम को अपना होम वेन्यू बनाने की रेस में थे। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तो स्टेडियम का निरीक्षण भी किया था और आसपास की सुविधाओं का शुरुआती सर्वे भी कराया गया था।

राजस्थान रॉयल्स बदलेगा होम वेन्यू

अब सूत्रों का कहना है कि इस रेस में राजस्थान रॉयल्स आगे निकलती दिख रही। अगर डील फाइनल होती है, तो पुणे उनका नया होम ग्राउंड होगा, जो 2008 से अब तक उनके बेस रहे जयपुर की जगह ले सकता है। सूत्र के मुताबिक,'MCA और राजस्थान रॉयल्स के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। कई स्तरों पर चर्चा चल रही है और जल्द ही यह हकीकत बन सकती है।'

जयपुर से दूरी क्यों?

राजस्थान रॉयल्स के जयपुर से दूर जाने की बड़ी वजह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ चल रहा विवाद है। यह तनाव आईपीएल 2025 के दौरान और गहरा गया, जब RCA के एक अधिकारी ने फ्रेंचाइज़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। राजस्थान रॉयल्स ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

फिलहाल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एक ऐडहॉक कमेटी के अधीन है, जिसकी अगुआई दीन दयाल कुमावत कर रहे हैं। आरसीए के अंदरूनी मसले अब तक सुलझ नहीं पाए हैं और यही कारण है कि राजस्थान रॉयल्स दूसरे विकल्प तलाश रही है। हालांकि, RR पूरी तरह जयपुर से नाता तोड़ नहीं रही। टीम पहले से ही गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड इस्तेमाल करती रही है।

पुणे क्यों बना मजबूत दावेदार?

महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। यह मैदान पुरुषों के सभी फॉर्मेट के इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कर चुका है,जिसमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है। आईपीएल में भी यह स्टेडियम पहले पुणे वॉरियर्स इंडिया,राइजिंग पुणे सुपरजायंट,पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड रह चुका है। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई की ओर से इस पूरे मामले पर आधिकारिक घोषणा कभी भी आ सकती है।

Tags:    

Similar News