Pakistan ceasefire violation: 'कुत्ते की दुम...' पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर सहवाग भड़के, धवन ने भी दिखाया आईना

Pakistan ceasefire violation: पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते के चंद घंटों बाद ही भारतीय क्षेत्रों में ड्रोन से हमला किया। इसपर वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन का खून खौल गया। दोनों ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई।

Updated On 2025-05-11 11:36:00 IST

Pakistan ceasefire violation: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीजफायर समझौते के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपनी पुरानी आदत पर लौटते हुए भरोसा तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में एक के बाद एक धमाकों की खबरें सामने आईं। इसके साथ ही पाकिस्तानी ड्रोन भी भारतीय इलाकों में घुसपैठ करते देखे गए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया।

इस हरकत पर पूरे देश में नाराजगी है, और कई दिग्गजों ने खुलकर पाकिस्तान की आलोचना की। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है।' यह कहावत पाकिस्तान की आदतन धोखेबाजी पर सीधा तंज मानी जा रही।

शिखर धवन ने भी तीखा हमला करते हुए कहा,'घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया।'

इससे पहले शनिवार को ही दोनों देशों के डीजीएमओ ने सीजफायर पर सहमति जताई थी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी इसकी पुष्टि की थी। जयशंकर ने कहा था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी कड़ी और अडिग नीति पर कायम है। लेकिन शाम होते-होते हालात बदल गए। श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में ब्लैकआउट घोषित करना पड़ गया। राजस्थान के पोखरण और कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए।

इस तनाव का बैकग्राउंड 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ा है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

सीजफायर के ऐलान के फौरन बाद पाकिस्तान की इस हरकत ने एक बार फिर उसके दोहरे चरित्र को बेनकाब कर दिया। भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाएगा।

Similar News