rcb dressing room celebration: डिविलियर्स के गले में हाथ डाले...रजत को दिया अपना बल्ला, देखें ड्रेसिंग रूम में कोहली का धांसू सेलिब्रेशन

rcb dressing room celebration: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने पर विराट कोहली काफी भावुक नजर आए। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में टीम की जीत का अलग अंदाज में जश्न मनाया। कोहली ने हर खिलाड़ी के योगदान को याद किया।

Updated On 2025-06-04 09:50:00 IST

virat kohli dressing room celebration: विराट कोहली का आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल है। 

rcb dressing room celebration: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 18 नंबर की जर्सी वाले खिलाड़ी का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 17 साल में पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। कोहली के लिए ये जीत खास रही क्योंकि वो आईपीएल की शुरुआत से ही इसी फ्रेंचाइजी के साथ रहे। इससे पहले, 3 बार फाइनल में पहुंचे लेकिन टीम चैंपियन नहीं बन पाई लेकिन इस बार वो सूखा भी खत्म हो गया।

आरसीबी के पहली बार खिताब जीतने पर कोहली बिल्कुल अलग रंग में नजर आए। वो मैदान पर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। पत्नी अनुष्का शर्मा से एक बच्चे की तरह गले लगकर रोए। एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे उन पुराने खिलाड़ियों को भी याद करना नहीं भूले, जिनके साथ कभी कप उठाने का सपना देखा था। मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक कोहली ने आरसीबी की जीत का जश्न मनाया।

कोहली का आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने दोस्त और पुराने साथी एबी डिविलियर्स के गले में हाथ डाले नजर आ रहे। इसके बाद वो ड्रेसिंग रूम के भीतर पहुंचते हैं तो कप्तान रजत पाटीदार बैठे नजर आते हैं और कोहली उन्हें अपना एक बल्ला दे देते हैं और रजत से कहते हैं कि इंजरी रिप्लेसमेंट से आईपीएल का खिताब जीतने वाला कप्तान बनने तक, आपका सफर शानदार रहा।

कोहली ने इस मौके पर कहा, 'मैं अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकता हूं। मुझे लगता है कि जब हम बैंगलोर पहुंचेंगे तो फिर महसूस करेंगे कि ये खिताब जीतना कितना खास है। हम शहर और फैंस के साथ इस जीत को सेलिब्रेट करेंगे। फैंस ने हमारा कभी साथ नहीं छोड़ा। ये कप उनके लिए है। अब मैं हल्का महसूस कर रहा।'

कोहली ने आगे कहा, 'इस टीम में मैच विनर की फौज थी। टूर्नामेंट के अलग-अलग स्टेज पर खिलाड़ी उभरे और टीम को जीत दिलाने का काम किया। लोकल बॉय मयंक अग्रवाल देवदत्त पडिक्कल की जगह टीम में आए और जब टीम को सबसे ज्यादा जीत की जरूरत थी, उस मौके पर शानदार पारी खेल जीत दिलाई। इसी दौरान मयंक उठकर कोहली के पास आए और उन्होंने कहा कि बेंगलुरु शहर जितना मेरा है, उससे ज्यादा आपका है। आप 18 साल से इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे। इसके बाद कोहली ने कहा कि मैं खुश हूं कि आरसीबी के साथ खिताब जीत पाया।'

कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रजत काफी संतुलित हैं। वो दबाव में बिखरते नहीं हैं। यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है। जितेश भी शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने सबसे अहम मोड़ पर अपने खेल का स्तर उठाया और आज हम चैंपियन हैं। 

Tags:    

Similar News