Aryaveer Kohli: विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर DPL में डेब्यू को तैयार, कोच बोले- सरनेम का दबाव...
Who is Aryaveer Kohli: विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर दिल्ली प्रीमियर लीग में डेब्यू के लिए तैयारी कर रहे। पूर्व ऑफ स्पिनर सरनदीप सिंह आर्यवीर को तराश रहे। आर्यवीर को DPL की टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स में चुने गए हैं।
Who is Aryaveer Kohli: विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर डीपीएल डेब्यू के लिए तैयार हैं।
Who is Aryaveer Kohli: विराट कोहली का करियर अब ढलान पर है। अभी कोहली के बच्चे छोटे हैं, भविष्य में वो बल्ला या गेंद थामेंगे या नहीं, ये तो नहीं पता लेकिन, कोहली के नक्शेकदम पर परिवार का एक बच्चा चल चुका है, वो हैं उनके भतीजे आर्यवीर कोहली। जो बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से कमाल दिखाना चाहते हैं। आर्यवीर कोहली विराट के भतीजे हैं, जो अच्छा लेग स्पिनर बनने की तैयारियों में जुटे हैं। उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम में चुना गया है और उन्होंने डेब्यू की तैयारी भी शुरू कर दी है।
हाल ही में आर्यवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह नेट्स पर जमकर पसीना बहाते दिख रहे। इस वीडियो में उनके साथ नजर आ रहे भारत के पूर्व स्पिनर सरनदीप सिंह, जो उन्हें गेंदबाजी के गुर सिखा रहे।
आर्यवीर पर सरनेम का बोझ नहीं: सरनदीप
पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने पीटीआई से बातचीत में बताया, 'आर्यवीर कोहली एक उभरता हुआ सितारा है। वह बहुत ही मेहनती और लगनशील लड़का है। सबसे खास बात यह है कि उसे कोहली सरनेम का कोई बोझ नहीं। वह अपने नाम से पहचान बनाना चाहता है।'
कौन हैं आर्यवीर कोहली?
आर्यवीर, विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं। वह सिर्फ 15 साल के हैं और अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने जा रहे। क्रिकेट की इस नई दुनिया में वह खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। DPL वही टूर्नामेंट है, जहां से दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ी निकले हैं। आज दिग्वेश लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं और प्रियांश पंजाब किंग्स में शामिल हैं।
DPL की हाल ही में हुई नीलामी में आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम में शामिल किया गया है। मजेदार बात ये है कि दिग्वेश राठी भी इसी टीम से इस सीजन में खेलेंगे। ऐसे में फैंस को इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग में कोहली परिवार की फिरकी देखने को मिलेगी।
आर्यवीर के एक्शन और मेहनत ने यह दिखा दिया है कि वह भी कुछ बड़ा करने का सपना लेकर मैदान में उतर चुके हैं। और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले सालों में हम आर्यवीर को आईपीएल ही नहीं, शायद टीम इंडिया की जर्सी में भी देख सकते हैं।