vaibhav suryavanshi: 355 रन....29 छक्के, सबसे तेज शतक, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का पहले इंग्लैंड दौरे पर धमाका

Vaibhav Suryavanshi stats: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अंडर-19 वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 355 रन बनाए।उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़कर यूथ ODI का सबसे तेज़ शतक बनाया।

Updated On 2025-07-08 12:45:00 IST

vaibhav suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने अब सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शतक ठोका है। 

Vaibhav Suryavanshi stats: आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अब अंडर-19 क्रिकेट में भी अपने बल्ले का जलवा दिखा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की यूथ ODI सीरीज में इस नन्हे बल्लेबाज़ ने सबसे ज्यादा 355 रन बनाए। दिलचस्प बात ये है कि वह इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों से उम्र में पांच साल छोटा है।

सूर्यवंशी ने पूरे सीरीज में 71 की औसत और 174 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 30 चौके और 29 छक्के जड़े, जो कि बाकी टॉप 6 बल्लेबाज़ों के कुल छक्कों से भी ज्यादा है। चार बल्लेबाजों ने सीरीज में शतक लगाए, लेकिन सबसे ऊंचा स्कोर सूर्यवंशी का ही रहा—143 रन। उन्होंने ये शतक सिर्फ 52 गेंदों में पूरा किया, जो कि यूथ ODI इतिहास का सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले पाकिस्तान के कासिम अकराम ने 2022 में 62 गेंदों में शतक बनाया था।

मैच के बाद BCCI से बातचीत में वैभव ने बताया, 'मुझे नहीं पता था कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है। टीम मैनेजर अंकित सर ने बताया। मैंने शुबमन गिल की डबल सेंचुरी देखी थी और उससे काफी प्रेरणा मिली। उन्होंने 100 और 200 के बाद भी बल्लेबाज़ी जारी रखी, तो मैंने भी सोचा कि जब तक समय है, तब तक खेलता रहूं।' हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में वे 33 रन पर आउट हो गए और इंग्लैंड ने वह मैच जीतकर सीरीज 3-2 पर खत्म की। लेकिन सूर्यवंशी की परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया।

वैभव ने कहा, 'हर कोई मुझे बधाई दे रहा था लेकिन असली खुशी होटल पहुंचने के बाद महसूस होगी। कोई बड़ी पार्टी नहीं होगी, बस परिवार और दोस्तों से बात करूंगा और अगली बार 200 बनाने की कोशिश करूंगा।'

राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में खेल चुके वैभव अब 12 जुलाई से शुरू होने वाली दो यूथ टेस्ट मैचों में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। अगर उनकी फॉर्म ऐसे ही रही, तो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को एक नया सुपरस्टार मिल सकता है।

Tags:    

Similar News