Vaibhav Suryavanshi: 12 साल में फर्स्ट क्लास डेब्यू, 14 में बन गए उपकप्तान, वैभव सूर्यवंशी की ऊंची उड़ान
Vaibhav Suryavanshi vice captain: वैभव सूर्यवंशी को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो राउंड के लिए बिहार की टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार का उपकप्तान बनाया गया है।
Vaibhav Suryavanshi vice captain: क्रिकेट की दुनिया में बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्हें बिहार रणजी ट्रॉफी टीम का उपकप्तान बनाया गया। रणजी सीज़न 2025-26 की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही और टीम की कमान बल्लेबाज़ साकिबुल गनी के हाथों में दी गई है जबकि उनके डिप्टी की जिम्मेदारी वैभव संभालेंगे।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने यह घोषणा सीज़न शुरू होने से दो दिन पहले की। बताया गया कि बीसीसीआई के निर्देश पर बीसीए को अपनी चयन समिति में बदलाव करने पड़े, जिसके बाद दो सदस्यीय पैनल को फिलहाल एक एडहॉक चयनकर्ता के साथ जोड़ा गया।
वैभव बने बिहार के उपकप्तान
वैभव सूर्यवंशी का सेलेक्शन उनके हालिया शानदार प्रदर्शन की वजह से हुआ। उन्होंने भारत अंडर-19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले चार दिवसीय मैच में उन्होंने 78 गेंदों में शतक ठोका और तीन पारियों में 133 रन बनाकर सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने।
इंग्लैंड में भी वैभव ने धमाल मचाया था
इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी सूर्यवंशी का बल्ला आग उगल रहा था। वूस्टर में उन्होंने 143 रनों की आतिशी पारी खेली, जो यूथ वनडे में अब तक की सबसे तेज़ सेंचुरी मानी जा रही है। पांच मैचों में उन्होंने 355 रन बनाए, वो भी 174 की स्ट्राइक रेट से।
12 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था
वैभव ने जनवरी 2024 में सिर्फ 12 साल 284 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने पांच मैच खेले हैं और 100 रन बनाए हैं। भले ही आंकड़े मामूली हों, लेकिन उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
सूर्यवंशी को इस साल आईपीएल 2025 में भी इतिहास रचने का मौका मिला। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 13 साल की उम्र में सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन ठोककर सबसे युवा टी20 सेंचुरियन बन गए। सात मैचों में उन्होंने 252 रन बनाए, वो भी 206 की स्ट्राइक रेट से।
पिछले सीज़न में बिहार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और प्लेट ग्रुप में नीचे चली गई। इस बार सूर्यवंशी की मौजूदगी से टीम को नई उम्मीद मिली है।
बिहार अपनी पहली भिड़ंत अरुणाचल प्रदेश से पटना में करेगा और इसके बाद मणिपुर से भिड़ेगा। हालांकि, सूर्यवंशी पूरे सीज़न नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
Bihar Ranji Trophy 2025-26 squad: पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।