ipl 2025 playoffs tickets: इंतजार खत्म...इस दिन से मिलेंगे प्लेऑफ के टिकट, खास कार्ड वालों को पहले मौका

ipl 2025 playoffs tickets: बीसीसीआई ने IPL 2025 प्लेऑफ के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की तारीख तय कर दी। 24 मई से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी। RuPay कार्डधारकों को मिलेगा 24 घंटे का एक्सक्लूसिव प्रायोरिटी विंडो।

Updated On 2025-05-23 22:43:00 IST

ipl 2025 playoffs tickets 24 मई से ऑनलाइन बिकना शुरू होंगे। 

ipl 2025 playoffs tickets: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टिकट बिक्री की तारीखों का ऐलान कर दिया। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 24 मई 2025 से शुरू होगी, जिसमें पहले दिन RuPay कार्डधारकों को पहले मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने इस बार District by Zomato को IPL 2025 प्लेऑफ के लिए ऑफिशियल टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया है।

कब और कहां होंगे प्लेऑफ मुकाबले?

क्वालिफायर 1-29 मई 2025

एलिमिनेटर-30 मई 2025

(दोनों मुकाबले न्यू PCA स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे)

क्वालिफायर 2-1 जून 2025

फाइनल-3 जून 2025

(दोनों मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाएंगे)

RuPay कार्डधारकों के लिए खास मौका

क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए RuPay कार्ड होल्डर्स को 24 मई को एक्सक्लूसिव एक्सेस विंडो मिलेगा। क्वालिफायर-2 और फाइनल के लिए यह विशेष विंडो 26 मई को खुलेगा। रुपे कार्ड होल़्डर्स 24 मई को शाम 7 बजे से क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। अगले दिन यानी 25 मई को रात 8 बजे से बाकी लोग ऑनलाइन टिकट बुक करेंगे। रुपे कार्ड होल्डर्स क्वालिफायर-2 और फाइनल के टिकट 26 मई शाम 7 बजे से बुक कर सकेंगे जबकि बाकी यूजर्स इसके अगले दिन यानी 27 मई रात 8 बजे से फाइनल के टिकट बुक कर पाएंगे। 

सामान्य बिक्री (General Public Sale):

क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के टिकट की सामान्य बिक्री 25 मई से शुरू होगी।

क्वालिफायर-2 और फाइनल के टिकट 27 मई से उपलब्ध होंगे।

क्रिकेट फैंस को सलाह दी जाती है कि वे टिकटों के लिए समय रहते ऑनलाइन पोर्टल्स पर नजर बनाए रखें। प्लेऑफ मुकाबलों का रोमांच चरम पर रहने वाला है और स्टेडियम में बैठकर मुकाबले देखने का मजा कुछ और ही होता है। 

Tags:    

Similar News