भारतीय महिला टीम पर इनामों की बरसात: सूरत के हीरा कारोबारी का हर खिलाड़ी को तोहफा देने का ऐलान, राजीव शुक्ला को लिखी चिट्ठी
महिला विश्व कप 2025 जीतने पर टीम इंडिया की झोली में 51 करोड़ की इनामी राशि और सूरत के कारोबारी गोविंद ढोलकिया की ओर से हीरे व सोलर पैनल का तोहफा।
सूरत के हीरा कारोबारी ने विश्व विजेता बेटियों को उपहार देने का ऐलान किया है।
Women's World Cup 2025: वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के साथ ही भारतीय महिला की खिलाड़ियों की रातों रात किस्मत बदल गई है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश की बेटियों पर पैसों की बारिश हो रही है। एक तरह जहां आईसीसी की ओर से 39.55 करोड़ रुपए की राशि दी गई। वहीं, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि टीम इंडिया को कुल 51 करोड़ रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। राज्य सरकारें भी अपनी खिलाड़ियों को इनाम की घोषणाएं कर रही हैं। इसी बीच सूरत के हीरा कारोबारी ने भी विश्व विजेता बेटियों को उपहार देने का ऐलान किया है।
सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर अपनी खुशी अनोखे अंदाज में जाहिर की है। ढोलकिया ने फाइनल से ठीक पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को चिट्ठी लिखकर घोषणा की है कि हर भारतीय महिला खिलाड़ी को हैंडमेड नेचुरल डायमंड ज्वेलरी गिफ्ट में दी जाएगी।
उन्होंने हर खिलाड़ी के घर की छत पर सोलर रूफटॉप पैनल मुफ्त लगवाने की बात कही है। ढोलकिया ने अपने संदेश में लिखा, “जो रोशनी ये बेटियां देश में लाई हैं, उनके घर हमेशा सूरज की रोशनी से चमकें।”
ढोलकिया के इस कदम ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिल जीत लिए हैं। क्रिकेट और महिला सशक्तिकरण के इस संगम को हर ओर से सराहना मिल रही है।
बीसीसीआई की ओर से 51 करोड़ रुपए की बंपर इनाम राशि
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया कि टीम इंडिया को कुल 51 करोड़ रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। इस इनाम में खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ता (सिलेक्टर्स) सभी को हिस्सा मिलेगा।
इसके अलावा, आईसीसी की ओर से भी 39.55 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जिससे यह जीत खिलाड़ियों के करियर और भारतीय महिला क्रिकेट दोनों के लिए ऐतिहासिक बन गई है।
बात दें कि हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम अब करोड़ों भारतीयों की प्रेरणा बन चुकी है। सूरत के हीरे से लेकर नवी मुंबई के मैदान तक, भारत की बेटियां छाई हुई हैं। दुनियाभर में उनकी काबिलियत का डंका बज रहा है। पूरा देश उन्हें इस ऐतिहासिक के लिए सलाम कर रहा है। गर्व महसूस कर रहा है।