SA vs IND: एनरिक नॉर्खिया 17 महीने बाद साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में लौटे, बावुमा-डिकॉक की भी वापसी

South Africa ODI T20I Squad vs India: एनरिक नॉर्खिया चोट से उबरकर भारत के खिलाफ T20 सीरीज़ के लिए टीम में लौटे। क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर और रीज़ा हेंड्रिक्स की भी टीम में वापसी हुई है। वनडे और टी20 सीरीज़ 30 नवंबर से 19 दिसंबर तक भारत में खेली जाएगी।

Updated On 2025-11-21 19:14:00 IST

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की। 

South Africa vs India ODI T20I Series: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें भारत के खिलाफ अगली महीने होने वाली T20I सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया। नॉर्खिया मार्च 2024 के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे। आखिरी बार उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था।

नॉर्खिया काफी समय से चोटिल थे और तनाव फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन उन्होंने घरेलू T20 चैलेंज में शानदार वापसी करते हुए डॉल्फ़िन्स की ओर से अब तक 5 मैच खेले हैं और विकेट लेने वालों की सूची में नौवें नंबर पर हैं। उनके सेलेक्शन से साफ है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें 2025 टी20 वर्ल्ड कप (भारत-श्रीलंका) के लिए गंभीरता से देख रहा।हालांकि, उनकी वापसी वनडे टीम में नहीं हुई है। भारत में T20I से पहले खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों के लिए नॉर्खिया को नहीं चुना गया।

वनडे टीम में भी बड़े बदलाव

दक्षिण अफ्रीका की ODI टीम में नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है, जो पाकिस्तान सीरीज़ से चोट के कारण बाहर थे। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स को बाहर किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले रूबिन हर्मन ने अपनी जगह बरकरार रखी है।

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में क्या खास?

T20I टीम में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि क्विंटन डिकॉक की वापसी के बाद रियान रिकेल्टन की जगह खतरे में पड़ गई। डिकॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 123 रन बनाए थे। हालांकि हाल की T20I पारियों में उनका प्रदर्शन साधारण रहा लेकिन भारत में उनका औसत 50.88 और स्ट्राइक रेट 142.23 रहा है।

इसके अलावा, रीज़ा हेंड्रिक्स की वापसी हुई है। धमाकेदार बल्लेबाज लुआन-डे प्रेटोरियस टीम में जगह नहीं बना पाए। डोनोवन फरेरा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ T20 टीम की कप्तानी की थी, अपनी जगह बचाने में सफल रहे। डेवाल्ड ब्रेविस चोट से उभरकर टीम में लौट आए हैं। अनुभवी डेविड मिलर भी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार T20I टीम में शामिल हुए हैं। 

भारत में सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम

ODI मैच-30 नवंबर (रांची), 3 दिसंबर (रायपुर), 6 दिसंबर (विशाखापट्टनम)

T20I मैच-9 से 19 दिसंबर तक 5 मुकाबले

South Africa's ODI squad vs India: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को यानसेन, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन।

South Africa's T20I squad vs India:एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोर्जी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज। 

Tags:    

Similar News