Shreyas Iyer Health Update: 'हर दिन के साथ...' जानलेवा चोट के बाद श्रेयस अय्यर का फैन के नाम पहला मैसेज
Shreyas Iyer Health Update: श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में स्प्लीन और पसलियों में गंभीर चोट लगी थी। सर्जरी के बाद अब उनकी तबीयत कैसी है, ये खुद श्रेयस ने मैसेज शेयर कर बताया है।
Shreyas iyer health update: श्रेयस अय्यर की सेहत अब कैसी है।
Shreyas Iyer Health Update: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की हालत अब स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे। तीसरे वनडे में लगी गंभीर चोट के बाद उनका इलाज सिडनी के अस्पताल में चल रहा। अय्यर के परिवार के सदस्य बुधवार को सिडनी पहुंच गए ताकि उनके साथ रह सकें। श्रेयस की बहन श्रेष्टा अय्यर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सिडनी की लोकेशन शेयर की, जिससे पता चला कि परिवार अब उनके पास है।
दरअसल, श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एक मुश्किल कैच लेते समय स्प्लीन (तिल्ली) फटने और रिब केज (पसलियों) में चोट लग गई थी। यह हादसा तब हुआ जब वो हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेने के लिए दौड़े थे। इस दौरान गेंद उनके पेट के बाएं हिस्से पर लगी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया था। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में पेट में गंभीर चोट का पता चला। इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। बीसीसीआई ने बताया कि डॉक्टरों ने समय रहते ब्लीडिंग रोक दी थी और अब अय्यर की स्थिति स्थिर है।
मैं बेहतर महसूस कर रहा: श्रेयस
श्रेयस ने सोशल मीडिया पर पहली बार बयान देते हुए लिखा, 'मैं अब रिकवरी की प्रोसेस में हूं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहा। सभी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। आप सभी का प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'
वहीं, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि डॉक्टरों ने अय्यर की चोट को रेयर बताया है। उन्होंने कहा था कि लेकिन दुर्लभ चीजें दुर्लभ टैलेंट के साथ ही होती हैं। भगवान उनके साथ हैं, वे जल्दी ठीक होंगे। हम उन्हें अपने साथ लेकर चलेंगे।
बीसीसीआई का श्रेयस पर अपडेट
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर के हेल्थ को लेकर जो अपडेट जारी किया था उसमें बताया था कि दोबारा स्कैन में अय्यर की स्थिति में काफी सुधार दिखा है। बोर्ड ने बताया, 'श्रेयस को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान पेट पर लगी चोट के कारण स्प्लीन में कट और आंतरिक रक्तस्राव हुआ था। ब्लीडिंग को तुरंत नियंत्रित किया गया और अब वे स्थिर हैं। दोबारा किए गए स्कैन में सुधार दिखा है और वे रिकवरी की राह पर हैं।'
बीसीसीआई मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर उनकी हालत पर नज़र बनाए हुए है। यह घटना क्रिकेट जगत को झकझोर देने वाली रही है। सभी खिलाड़ी और फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे।