Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को मिली अस्पताल से छुट्टी, कब तक भारत लौटेंगे? BCCI ने दिया अपडेट
Shreyas Iyer Health update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में गंभीर रूप से चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है।
श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
Shreyas Iyer Health update: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि, श्रेयस अभी फॉलो-अप के लिए सिडनी में ही रहेंगे और एक बार डॉक्टरों द्वारा भारत जाने के लिए फिट घोषित किए जाने पर ही देश लौटेंगे।
श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग करते समय पेट में गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में अचेत हो गए थे। फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां ये पता चला कि उन्हें स्प्लिन में चोट लगी थी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव होने लगा था। चोट की तुरंत पहचान कर ली गई और एक मामूली ऑपरेशन के बाद रक्तस्राव तुरंत बंद कर दिया गया। इसके लिए उनका उचित चिकित्सा उपचार किया गया।
अब श्रेयस उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे। सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी से खुश हैं और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सिडनी में उनका इलाज डॉ. कोरोश हाघीघी ने इलाज किया। इसके अलावा मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला भी इलाज के दौरान संपर्क में रहे थे। बीसीसीआई ने इन दोनों डॉक्टरों का आभार माना है।