Samson vs Ruturaj: अगर सीएसके करती है ट्रेड डील तो कौन होगा धोनी का आखिरी कप्तान?
Sanju Samson vs Ruturaj Gaikwad: अगर संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में आते हैं, तो टीम को सिर्फ बल्लेबाज़ नहीं मिलेगा, बल्कि एक चुनौती कप्तानी को लेकर भी होगी। ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान रह चुके हैं, वहीं सैमसन ने भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन धोनी का आखिरी कप्तान होगा।
Sanju Samson vs Ruturaj Gaikwad: संजू सैमसन या ऋतुराज गायकवाड़ कौन बनेगा सीएसके का कप्तान।
Sanju Samson vs Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स अगर संजू सैमसन के लिए ट्रेड डील करती है तो एक सवाल सबसे अहम है कि सीएसके की कप्तानी कौन करेगा? एक तरफ ऋतुराज गायकवाड़, जिन्हें धोनी ने खुद तैयार किया, और दूसरी तरफ संजू सैमसन, जो पहले से ही आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। सवाल ये है कि जब दोनों एक ही ड्रेसिंग रूम में होंगे, तो लीड कौन करेगा?
गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की अपनी परंपरा से उपजे हैं। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पहचानने से लेकर ग्रूम करने तक हर कदम पर सपोर्ट किया। उनके खेल में वही क्लास और धैर्य है, जिसके लिए चेन्नई जानी जाती है, शांत, सटीक और टीम-फर्स्ट एप्रोच।
ऋतुराज या संजू कौन बनेगा कप्तान?
ऋतुराज को कप्तानी सौंपने का मतलब होगा, निरंतरता का भरोसा। वो धोनी के साथ डगआउट में सालों से रहे हैं, फ्रेंचाइज़ी के सोचने का तरीका समझते हैं, और जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स किसी मैच को किस सोच के साथ लेती है।
अगर चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त गायकवाड़ को कप्तानी से हटा दे, तो यह उनके लंबे समय से बनाए गए उत्तराधिकार प्लान के खिलाफ जाएगा। धोनी की टीम हमेशा भरोसे और स्थिरता की मिसाल रही है, इसलिए गायकवाड़ के साथ टिके रहना संस्कृति के हिसाब से सबसे तर्कसंगत फैसला होगा।
संजू सैमसन भी तैयार कप्तान
अब बात संजू सैमसन की करें, तो वो उस कप्तान की तरह हैं जो मैदान पर फैसले दिल से लेते हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ उन्होंने न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि युवा खिलाड़ियों से भरे स्क्वाड को लगातार प्लेऑफ तक पहुंचाया।
संजू में वो जोश है जो सीएसके के पोस्ट-धोनी युग को नया चेहरा दे सकता है। वो आक्रामक कप्तान हैं, रिस्क लेने से नहीं डरते और खुद अपनी बैटिंग में टेंपो बदलने की ताकत रखते हैं। अगर सीएसके उन्हें लाती है, तो ये सिर्फ एक ट्रेड नहीं, बल्कि नए युग की घोषणा होगी।
धोनी की छाया में कौन आगे बढ़ेगा?
संजू-ऋतुराज में बात सिर्फ आंकड़ों की नहीं, सीएसके की फिलॉसफी की है। जहां सैमसन का अनुभव बड़ा कार्ड है, वहीं गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के दिल के करीब हैं। सबसे यथार्थवादी तस्वीर यही है कि गायकवाड़ कप्तान बने रहेंगे वो टीम की निरंतरता के प्रतीक हैं। सैमसन होंगे लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा, एक भरोसेमंद दूसरा विकल्प।
आख़िरकार, CSK फैसला उसी आधार पर करेगी, जो उसे अब तक खास बनाता आया है, भरोसा अपने सिस्टम पर, और सम्मान उस प्रक्रिया पर जिसने फ्रेंचाइजी को 5 बार चैंपियन बनाया है।