KCL 2025: संजू सैमसन का एशिया कप से पहले धूम-धड़ाका, 42 गेंद में शतक ठोक शुभमन गिल की हवा की टाइट
KCL 2025: संजू सैमसन ने केरल प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए 42 गेंद में शतक ठोका। एरिज कोलम सेलर्स के खिलाफ सैमसन की टीम ये मुकाबला आखिरी गेंद पर जीती। इस शतक के साथ संजू ने एशिया कप से पहले शुभमन गिल की नींद उड़ा दी।
संजू सैमसन ने केरल प्रीमियर लीग के मैच में 42 गेंद में शतक ठोका।
Sanju Samson KCL 2025: एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने 42 गेंद में शतक ठोकने का कारनामा किया है। संजू का ये शतक केरल प्रीमियर लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए आया। उन्होंने एरिज कोलम सेलर्स के खिलाफ ये शतक ठोका और उनकी टीम आखिरी गेंद पर मैच जीतने में सफल रही। संजू का ये शतक ऐसे वक्त पर आया है, जब एशिया कप के लिए प्लेइंग-11 में उनकी जगह को लेकर लगातार बात हो रही। ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान टी20 टीम में वापसी हुई है और वो टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं। ऐसे में संजू कहां बल्लेबाजी करेंगे ये सवाल तैर रहा।
जहां तक कोच्चि टाइगर्स और कोलम सेलर्स के बीच मैच की है तो इस मुकाबले में संजू ओपनिंग के लिए आए। केरल क्रिकेट लीग के शुरुआती मुकाबलों में वो मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे और फिनिशर का रोल निभा रहे थे। पिछले मैच में उन्होंने 22 गेंद में 13 रन बनाए थे। लेकिन, कोलम सेलर्स के खिलाफ जब टीम को 237 रन के टारगेट का पीछा करना था, तब संजू ही ओपनिंग के लिए उतरे थे
।
सैमसन ने 42 गेंद में शतक ठोका
सैमसन ने लंबे लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से रन बनाए और शुरुआती ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने पावरप्ले में धूम धड़ाका दिखाया और उनकी टीम ने 6 ओवर में ही रिकॉर्ड 100 रन ठोक दिए। संजू ने केवल 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीजन का पांचवां सबसे तेज अर्धशतक है।
संजू ने 14 चौके और 7 छक्के मारे
अपने लोकल हीरो को देखने के लिए 11000 दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी, और सैमसन ने 14 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए केवल 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के कारण, सैमसन अंततः स्कोरबोर्ड की गर्मी के आगे झुक गए, लेकिन एशिया कप से पहले 51 गेंदों में 121 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ गए। यह लक्ष्य अंततः एक रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया, जब सैमसन के नए साथी मोहम्मद आशिक ने आखिरी गेंद पर जीत के लिए जरूरी 6 रन को छक्के से पूरा कर दिया।
केरल में काफी प्रतिभा है: सैमसन
संजू को शतकीय पारी के लिए प्लेय़र ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मौके पर कहा, 'अपने घरेलू दर्शकों के सामने मैच हारना आसान नहीं होता। इसलिए मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूँ जो बड़ी संख्या में आए।' सैमसन ने स्वीकार किया कि वह अभी तक अपने युवा साथियों के साथ पूरी तरह से तालमेल नहीं बिठा पाए हैं, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लीग की उभरती प्रतिभाएं भारत और आईपीएल स्टार के लिए एक झटका थीं। उन्होंने केरल क्रिकेट संघ (केसीए) और खिलाड़ियों से उभरते सितारों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
संजू को शुभमन गिल से मिल सकती चुनौती
2024 से, 30 साल के सैमसन भारत के लिए टी20 में एक असाधारण ओपनर रहे हैं। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सिर्फ़ 5 पारियों में, सैमसन ने तीन शतक लगाए। पिछले साल सैमसन टी20 में भारत के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 12 पारियों में 43 की औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए थे। हालांकि, 10 सितंबर को दुबई में भारत के एशिया कप अभियान की शुरुआत करने के साथ, सैमसन का ओपनिंग स्पॉट सवालों के घेरे में होगा क्योंकि सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम अभिषेक शर्मा और गिल को शीर्ष क्रम में उतारने पर विचार कर सकती है।