Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने पहले लॉर्ड्स में बजाया घंटा, फिर मिली खास सौगात

Sachin Tendulkar lords portrait: लॉर्ड्स म्यूज़ियम में सचिन तेंदुलकर का पोर्ट्रेट सार्वजनिक किया गया।यह पेंटिंग 18 साल पहले ली गई तस्वीर के हिसाब से बनी है।

Updated On 2025-07-10 16:32:00 IST

sachin tendulkar portrait in lords: सचिन तेंदुलकर का पोर्ट्रेट का एमसीसी म्यूजियम में अनावरण हुआ। 

Sachin Tendulkar lords portrait: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय बैटर सचिन तेंदुलकर का पोर्ट्रेट मशहूर एमसीसी म्यूजियम में लगाया गया। लॉर्ड्स में लगी अपनी पेन्टिंग का उद्घाटन खुद सचिन तेंदुलकर ने किया। इस दौरान उनके साथ MCC के चेयरमैन मार्क निकोलस भी मौजूद रहे थे।

इस पेंटिंग को मशहूर कलाकार स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने बनाया है, जिन्होंने इससे पहले कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर के पोर्ट्रेट भी MCC के लिए बनाए हैं। हालांकि, सचिन की यह तस्वीर थोड़ा अलग अंदाज़ में बनाई गई। यह सिर्फ सिर और कंधों का एक लार्जर दैन लाइफ पोर्ट्रेट है, जो इसे खास बनाता है।

यह तस्वीर 18 साल पहले सचिन के मुंबई स्थित घर में ली गई एक फोटोग्राफ पर आधारित है। फिलहाल इसे MCC म्यूज़ियम में रखा गया है और साल के अंत तक इसे लॉर्ड्स के पैवेलियन में स्थानांतरित किया जाएगा।

सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा, '1983 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता था, वही मेरा पहला परिचय लॉर्ड्स से था। उस दिन कपिल देव को ट्रॉफी उठाते देख मैंने क्रिकेट को सपना बना लिया। अब जब मेरा पोर्ट्रेट यहां लगा, तो लगता है जैसे जिंदगी का चक्र पूरा हो गया।'

 स्टुअर्ट पियर्सन राइट ने कहा, 'MCC इस बार कुछ नया चाहता था, इसलिए मैंने एक अलग स्टाइल में सिर्फ सिर और कंधों का पोर्ट्रेट बनाया, जो दर्शकों को तुरंत जोड़ता है।'

सचिन ने 24 साल के अपने करियर में भारत के लिए कुल 34357 रन, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिनके नाम 28016 रन दर्ज हैं।

MCC (मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब) की लॉर्ड्स पोर्ट्रेट सीरीज़ पिछले 30 वर्षों से चल रही है जबकि म्यूज़ियम की स्थापना 1950 के दशक में हुई थी। यह यूरोप का सबसे पुराना स्पोर्ट्स म्यूज़ियम है, जिसमें करीब 3,000 तस्वीरें मौजूद हैं और उनमें से लगभग 300 पोर्ट्रेट्स हैं।

Tags:    

Similar News